PM Modi: पीएम मोदी G20 सम्मेलन के लिए ब्राजील के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, चीनी राष्ट्रपति भी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19वें G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं। G-20 समिट का आयोजन 18 और 19 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में हो रहा है।

PM Modi: पीएम मोदी G20 सम्मेलन के लिए ब्राजील के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, चीनी राष्ट्रपति भी होंगे शामिल

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 19वें G-20 सम्मेलन (19th G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील (Brazil) पहुंच गए हैं। G-20 समिट (G-20 summit) का आयोजन 18 और 19 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) में हो रहा है। पीएम मोदी (Rio de Janeiro) तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। ब्राजील उनकी यात्रा का दूसरा पड़ाव है।

पीएम मोदी ने ब्राजील पहुंच कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्राजील (Brazil) पहुंच कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट की। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) पहुंच गया हूं। मैं शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं के साथ उपयोगी बातचीत की प्रतीक्षा कर रहा हूं। जी20 समिट में कई वैश्विक नेताओं से मिलने को लेकर आश्वस्त हूं। 

वहीं, ब्राजील पहुंचने पर वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। वैदिक मंत्रोच्चार और भारतीय शास्त्रीय संगीत के बीच पीएम मोदी (PM Modi) का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी के ब्राजील पहुंचने पर विदेश मंत्रालय ने पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री जी-20 समिट के लिए रियो डी जनेरियो पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ब्राजील दौरा कई मायनों में बहुत अहम माना जा रहा है क्योंकि पिछले साल भारत ने जी-20 सम्मेलन की मेजबानी की थी। 

ब्राजील से पहले नाइजीरिया के दौरे पर थे पीएम मोदी  

बता दें कि, ब्राजील से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)नाइजीरिया (Nigeria) के दौरे पर थे। उन्होंने यहां नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और भारतीय समुदाय से बातचीत की। पीएम मोदी 17 साल के अंतराल के बाद पश्चिम अफ्रीकी देश की पहली यात्रा पर रविवार को सुबह नाइजीरिया की राजधानी पहुंचे थे। अपनी यात्रा के समापन के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि प्रोडक्टिव यात्रा के लिए नाइजीरिया को धन्यवाद। यह भारत-नाइजीरिया की दोस्ती को मजबूती और उत्साह प्रदान करेगी। 

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी ब्राजील पहुंचे 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) भी जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं। वह ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा (President Lula da Silva) के निमंत्रण पर रियो डी जनेरियो पहुंचे हैं। यहां हवआई अड्डे पर पहुंचने पर जिनपिंग का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। शी जिनपिंग (Xi Jinping) पेरू से ब्राजील पहुंचे हैं। उन्होंने पेरू की राजधानी लीमा में 31वें एपेक इकॉनोमिक लीडर्स समिट (31st APEC Economic Leaders Summit) में हिस्सा लिया था।