Manipur violence: मणिपुर में फिर हुई हिंसा, ड्रोन से की गई बमबारी, दो लोगों की मौत, 9 घायल

मणिपुर में एक बार फिर हिंसा और गोलीबारी की घटना सामने आई है। इंफाल के पश्चिम जिले में हुए उग्रवादियों के हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं महिला की 8 साल की बेटी और एक पुलिस अफसर समेत 9 लोग घायल हुए हैं।

Manipur violence: मणिपुर में फिर हुई हिंसा, ड्रोन से की गई बमबारी, दो लोगों की मौत, 9 घायल

Manipur violence: मणिपुर (Manipur) में एक बार फिर हिंसा और गोलीबारी (violence and shooting) की घटना सामने आई है। इंफाल के पश्चिम जिले (Imphal West District) में हुए उग्रवादियों के हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं महिला की 8 साल की बेटी और एक पुलिस अफसर समेत 9 लोग घायल हुए हैं। इस बार कुकी उग्रवादियों ने गांव पर ड्रोन से बम बरसाए। 

सुरक्षाबलों ने शुरू की आरोप‍ियों की तलाश

मिली जानकारी के मुताबिक, उग्रवादियों ने पहाड़ी की चोटी से निचले इलाके कोत्रुक और कडांगबांड घाटी (Kotruk and Kadangband Valley) को निशाना बनाया। इससे पहले अंधाधुंध गोलीबारी की। उसके बाद ड्रोन से जबरदस्त बम बरसाए। अचानक हुए हमले से गांव में दहशत फैल गई और लोग खुद की जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकाने तलाशते देखे गए। वहीं सुरक्षाबलों ने आरोप‍ियों की तलाश शुरू कर दी है। 

बीजेपी प्रवक्ता के घर को लगाई आग 

दूसरी तरफ, पेनियल में एक बीजेपी प्रवक्ता टी माइकल एल हाओकिप (BJP spokesperson T Michael L Haokip) के घर पर आग लगा दी गई। हाओकिप ने आरोप लगाया है कि यह काम कुकी लोगों का है। उनके घर पर एक साल में ये तीसरी बार हमला हुआ। पिछले हफ्ते भी 30 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने कई राउंड फायरिंग की थी।

पहाड़ की चोटी से की अंधाधुंध फायरिंग

मणिपुर के पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह (Manipur Director General of Police Rajeev Singh) ने बताया कि भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने पहाड़ी की चोटी से अंधाधुंध गोलीबारी की और इंफाल पश्चिम जिले के अंतर्गत कोत्रुक और पड़ोसी कडांगबंद के निचले घाटी इलाकों में बम भी फेंके। इस गोलीबारी में एक महिला और एक ग्रामीण समेत दो लोगों मौत हो गई, जबकि महिला की आठ वर्षीय बेटी और एक पुलिस अधिकारी समेत नौ अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों के अचानक हमले से तनाव और दहशत फैल गई। इसके कारण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत कई ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए भाग गए। 

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

मृतक मैतेई समुदाय (Meitei Community) की महिला की पहचान नगांगबाम सुरबाला देवी के रूप में हुई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Government Regional Institute of Medical Sciences) ले जाया गया। महिला की बेटी, पुलिस अधिकारी एन. रॉबर्ट और अन्य घायलों को भी आरआईएमएस और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

बमबारी में कई घर हुए क्षतिग्रस्त

जानकारी के मुताबिक, जब गोलीबारी शुरू हुई तो महिला और अन्य लोग अपने घरों में थे। गोलीबारी और बम हमलों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं हलमे के बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की एक बड़ी टुकड़ी राज्य बलों के साथ इलाके में पहुंची और उग्रवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।

मणिपुर गृह विभाग ने जारी किया बयान 

इंफाल पश्चिम जिले (Imphal West District) में उग्रवादियों के हमले के बाद मणिपुर गृह विभाग ने एक बयान किया। जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार को रविवार को ड्रोन, बम और कई अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग करके निहत्थे कोत्रुक ग्रामीणों पर हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में पता चला है। इसमें कहा गया है कि कुकी उग्रवादियों ने दो लोगों की जान ले ली और कई लोगों को घायल कर दिया। निहत्थे ग्रामीणों पर आतंक फैलाने के ऐसे कृत्यों को सरकार बहुत गंभीरता से लेती है, जबकि राज्य सरकार राज्य में सामान्य स्थिति और शांति लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 

आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

गृह विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कुकी उग्रवादियों द्वारा निहत्थे ग्रामीणों के बीच उत्पात मचाने की ऐसी हरकत को राज्य सरकार द्वारा राज्य में शांति स्थापित करने के प्रयासों को पटरी से उतारने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही कहा गया है कि इस तरह के कृत्यों की कड़ी निंदा की जाती है। बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने और इंफाल पश्चिम जिले के कोत्रुक गांव में रविवार को हुए हमले में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। 

मण‍िपुर में एक महीने में हुई दूसरी घटना

बता दें कि रविवार (1 सितंबर) को हुई घटना मण‍िपुर में एक महीने में दूसरी घटना है। मणिपुर के आदिवासी बहुल कांगपोकपी जिले के एकौ मुल्लम में 11 अगस्त को हुए विस्फोट में पूर्व विधायक की पत्नी चारुबाला हाओकिप (59) की मौत हो गई थी।