MP Niranjan Jyoti: सांसद निरंजना ज्योति ने के अपहरण की कोशिश, दर्ज कराई FIR
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति का अपहरण करने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी में मौजूद गनर को धक्का देरकर एक युवक गाड़ी लेकर भाग रहा था। हालांकि गाड़ी में साध्वी मौजूद नहीं थीं।
MP Niranjan Jyoti: लखनऊ से केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति का अपहरण करने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी में मौजूद गनर को धक्का देरकर एक युवक गाड़ी लेकर भाग रहा था। हालांकि गाड़ी में साध्वी मौजूद नहीं थीं। सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी लेकर भाग रहे किडनैपर को पकड़ लिया। ड्राइवर की तहरीर पर आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी किडनैपर से पूंछ-ताछ की जा रही है।
मंगलवार की है घटना
साध्वी निरंजन ज्योति मंगलवार सुबह फ्लाइट से दिल्ली से लखनऊ आ रही थी। उनको रिसीव करने के लिए जो गाड़ियां आ रही थी। उसी गाड़ी के ड्राइवर ने चाय पीने के लिए गाड़ी बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित प्रधान ढ़ाबा के पास गाड़ी रोका। इसी दौरान युवक वहां पंहुचा और गाड़ी में बैठे गनर को धक्का देकर बाहर गिरा दिया और गाड़ी लेकर भागने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह गाड़ी रोक ली और युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया बंथरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मंत्री के अपहरण के प्रयास की कोशिश करने में केस दर्ज किया है।
ड्राइवर चेतराम ने घटना की दी जानकारी
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति के ड्राइवर चेतराम ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 5 बजे साध्वी निरंजन ज्योति को लेने लखनऊ एयरपोर्ट जा रहे था। सुबह कोहरा ज्यादा था न्यू प्रधान ढाबा के पास गाड़ी रोक दी और चाय पीने चला गया। जबकि गाड़ी में सुरक्षाकर्मी और अन्य स्टाफ बैठा रहा। जिससे लगा कि मंत्रि जी अपनी कार में बैठी हैं। इसी बीच एक युवक वहां आया और सुरक्षाकर्मी को धक्का देकर मंत्री की निजी गाड़ी लेकर भागने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को गाड़ी घेरकर पकड़ लिया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।