Israel-Hamas war: गाजा पट्टी के कई ठिकानों पर इजरायल ने किया हवाई हमला, 10 लोगों की मौत

इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पट्टी के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में 10 लोग मारे गए हैं, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने इजरायली हमलों की पुष्टि की है।

Israel-Hamas war: गाजा पट्टी के कई ठिकानों पर इजरायल ने किया हवाई हमला, 10 लोगों की मौत

Israel-Hamas war: इजरायली सेना (israeli army) ने रविवार को गाजा पट्टी के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में 10 लोग मारे गए हैं, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने इजरायली हमलों की पुष्टि की है। फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों (Palestinian medical sources) के हवाले से बताया गया कि गाजा शहर (Gaza city) के सफद स्कूल पर हवाई हमला किया गया था। 

6 फिलिस्तीनियों की मौत, दर्जनों लोग घायल

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, गाजा शहर के सफद स्कूल को विस्थापितों के शेल्टर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। यहां पर रविवार को हुए इजरायली हमले (israeli attack) में छह फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए। वहीं फिलिस्तीनी सिविल डिफेंस एजेंसी (Palestinian Civil Defense Agency) ने बताया कि इजरायल की चेतावनी के बाद स्कूल को खाली करा लिया गया था। इस बीच, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) ने दावा किया कि स्कूल में हमास का कमांड और नियंत्रण केंद्र था।

डेयर अल-बलाह में कार पर हमला, 4 लोगों की मौत

वहीं एक अन्य हमले में मध्य गाजा के एक शहर डेयर अल-बलाह (Deir al-Balah) को ड्रोन से निशाना बनाया गया। एक नागरिक वाहन पर हुए हमले में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हालांकि, आईडीएफ ने इस हमले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर किया था हमला 

बता दें कि इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने हमला किया था। हमास ने दक्षिणी इजरायली को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया था। इसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 लोगों को बंधक बना लिया था। जिसके बाद इजराइल ने हमास का खात्मा करने के लिए गाजा पर हमला किया, जो अब तक जारी है। इस बीच गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में अब तक लगभग 40,738 लोगों की मौत हो गई है।