Anil Chaudhary: रोहित शर्मा पर ये क्या बोल गया अंतरराष्ट्रीय अंपायर!
हाल ही में बीते टी 20 वर्ल्डकप के दौरा ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के मैच को कौन भूल सकता है। हिटमैन ने जब मोर्चा संभाला तो सभी कंगारू गेंदबाजों की हवा निकल गई। रोहित शर्मा के मुरीदों में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी है । पोंटिंग ने रोहित को पुल शॉट का बादशाह बताया है। अब एक और नया खुलासा हुआ है रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग को लेकर।
Anil Chaudhary: टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन रोहित शर्मा की बैटिंग का मुरीद हर कोई है। जिस बेफिक्र अंदाज में वो बैटिंग करते है उसके दीवाने खुद किंग कोहली भी है। उनके लंबे लंबे छक्के लगाने की काबिलियत की वजह से ही वो अपने फैंस के बीच हिटमैन नाम से परिचित। अभी हाल ही में बीते टी 20 वर्ल्डकप के दौरा ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के मैच को कौन भूल सकता है। हिटमैन ने जब मोर्चा संभाला तो सभी कंगारू गेंदबाजों की हवा निकल गई। रोहित शर्मा के मुरीदों में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी है । पोंटिंग ने रोहित को पुल शॉट का बादशाह बताया है। अब एक और नया खुलासा हुआ है रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग को लेकर। हिटमैन के प्रशंसकों की लिस्ट में अंतरराष्ट्रीय अंपायर भी हैं। इसका खुलासा एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान हुआ है।
रोहित शर्मा यॉर्कर पर मार देते हैं छक्का
एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में भारत के प्रसिद्ध अंपायर अनिल चौधरी माजूद थे। इसी दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर काफी बाते की। अनिल चौधरी ने बताया की रोहित का बाल सेंस बहुत अच्छा है। चौधरी ने कहा कि जो बाल किसी अन्य बल्लेबाज के लिए यॉर्कर होती है और वो उसे डिफेंड करता है उसी बॉल पर रोहित छक्का मार देते हैं। चौधरी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा के खेल की समझ बहुत ही अच्छी है। जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो लगता है कि 120 पर बॉलिंग हो रही है। वहीं दूसरी कोई बल्लेबाजी करे तो गेंद 160 किलोमीटर प्रतिघंटे से आती दिखती है। उनको इस चीज की बहुत ही अच्छी समझ है। रोहित शर्मा बहुत ही इंटेलिजेंट क्रिकेटर हैं। आपको बता दें की टी 20 विश्वकप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा की पॉपुलैरिटी का ग्राफ इस समय अपने आल टीम पिक पर है। यही वजह है की हर कोई इस समय रोहित शर्मा की बातें करते हुए दिख रहा है।
रोहित शर्मा को टुकुर टुकुर खेलना नही आता
अनिल चौधरी की बात करें तो वो भारतीय अंपायर है जो अभी आईसीसी के पैनल में हैं और 50 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में वो अंपायरिंग कर चुके हैं। अनिल चौधरी ने इस पॉडकास्ट इंटरव्यू में यह भी बताया कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के खिलाफ अंपायरिंग करना काफी आसान होता है क्योंकि वो 'टुकटुक वाला खेल' नहीं खेलते। जब उनके आउट होने की बात आती है, तो ज्यादातर मामलों में वो एकदम साफ होते हैं। उन्होंने कहा, 'रोहित जैसे प्लेयर के लिए अंपायरिंग करना बड़ा आसान है। या तो आउट होता है या तो नॉट आउट होता है। सीधा-सीधा काम है उसका। गुचर-गुचर खेलता ही नहीं है वो। वो आउट है या नॉट आउट है। ऐसे प्लेयर को अंपायरिंग करना बहुत आसान है। अपने इस पॉडकास्ट के दौरान चौधरी ने रोहित के वनडे में दोहरे शतक भी जिक्र किया। वहीं जब चौधरी से पूछा गया की वो रोहित शर्मा को बल्लेबाज या एक कप्तान किस भूमिका में ज्यादा पसंद करेंगे तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कप्तानी भी उनकी अच्छी है, इसमें कोई शक नहीं। आदमी जब बाहर बैठा होता है, तो उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद करता है, क्योंकि वो शॉट्स ऐसे खेलते हैं।