UP Assembly Monsoon session: सीएम योगी ने माता प्रसाद पांडेय से कहा- ‘आपने चाचा को गच्चा दे दिया’
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज 30 जुलाई को दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने प्रदेश में महिलाओं से जुड़े अपराध और उनकी सुरक्षा को लेकर पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा।
UP Assembly Monsoon session: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के मानसून सत्र (monsoon session) का आज 30 जुलाई को दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने विधानसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने प्रदेश में महिलाओं से जुड़े अपराध और उनकी सुरक्षा को लेकर पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा।
महिला अपराधों में सजा दिलाने में यूपी नंबर वन- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि यूपी महिला अपराधों में सजा दिलाने में नंबर वन बन गया है। अब महिला बाल सुरक्षा (women child safety) के मुद्दे केवल बाहरी ही नहीं, बल्कि घर के अंदर और घर के बाहर दोनों होते हैं। प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP government) ने महिला अपराधों को रोकने के लिए सफल प्रयास किए हैं। 2016 की तुलना में 2024 में दहेज के मामलों में 16.5 फीसदी और बलात्कार के मामलों में 25.5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
महिला सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी बड़ा खतरा- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश भर में महिला अपराधों में सपा के लोग डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट-वे में शामिल रहते हैं। यूपी में महिला सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) बड़ा खतरा है। इस दौरान सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह (Former Chief Minister Mulayam Singh) के लड़के वाले बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा जिसने कहा था कि लड़के हैं गलती कर देते हैं। वह महिला सुरक्षा पर क्या बात करेंगे?।
आपने चाचा को गच्चा दे दिया- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय से कहा कि आपने चाचा को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाता है। क्योंकि भतीजा चाचा से डर के रहता है। इस पर शिवपाल यादव ने सीएम योगी को जवाब देते हुए कहा कि, हमें गच्चा नहीं मिला है, पांडेजी बहुत वरिष्ठ हैं। हम दोनों लोग समाजवादी हैं। हम पहले पीछे बैठते थे, फिर हम आगे बैठे गए। हम 3 साल आपके संपर्क में रहे, गच्चा तो आपने दिया है। शिवपाल ने कहा कि अब देख लीजिएगा 2027 में सपा फिर से आएगी। आपके उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) हैं, वह आपको फिर गच्चा देंगे।
आज 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार
बता दें कि योगी सरकार आज 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट (supplementary budget) पेश कर रही है। जो करीब 30 हजार करोड़ रुपए तक का हो सकता है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना बजट (Finance Minister Suresh Khanna Budget) पेश करेंगे। योगी सरकार प्रयागराज कुंभ (Prayagraj Kumbh) की तैयारी के लिए बजट जारी करेगी। बसों की खरीद, पर्यटन स्थलों के विकास समेत अलग-अलग विभागों की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए भी बजट दिया जाएगा। इस साल फरवरी में यूपी सरकार ने 7.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। दूसरी तरफ यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव (by-election) होना है, ऐसे में सरकार का पूरा फोकस किसान-मजदूर और युवा समेत अन्य वर्ग के विकास पर हो सकता है। 2023-24 में सरकार ने 28,760.67 करोड़ रुपए का बजट रखा था।