CM Yogi in Varanasi Today Update: विश्वनाथ दरबार में सीएम योगी ने टेका मत्था, पीएम के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यहां सेवापुरी ब्लॉक स्थित किसान इंटर कॉलेज में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय काशी दौरे की तैयारियों का जायजा लिया।
CM Yogi in Varanasi Today Update: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम दो दिवसीय दौरे (CM Yogi in Varanasi) पर वाराणसी पहुंचे। यहां सेवापुरी ब्लॉक स्थित किसान इंटर कॉलेज (Kisan Inter College in Varanasi) में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ने 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय काशी दौरे की तैयारियों का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें- CM Yogi in Varanasi: CM योगी पहुंचे वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थल का करेंगे निरिक्षण करेंगे समीक्षा बैठक
उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) और बाबा कालभैरव मंदिर (Kalabhairava Temple in Varanasi) में विधि-विधान से दर्शन-पूजन भी किया। उन्होंने कटिंग मेमोरियल में स्कूल में प्रदर्शनी स्टाल का भी निरीक्षण किया।
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
सीएम योगी ने वाराणसी सर्किट हाउस (Varanasi Circuit House) में अधिकारियों संग बैठक में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi in Varanasi) द्वारा शिलान्यास और उद्घाटित होने वाली योजनाओं की समीक्षा की। इसके उपरांत उन्होंने नमो घाट (Namo Ghat in Varanasi) पहुंचकर 17 दिसंबर से आरंभ होने जा रहे काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण के कार्यक्रम और प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल का जायजा भी लिया।
मुख्यमंत्री ने पीएम के कार्यक्रमों के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए
उन्होंने वाराणसी के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को पीएम के कार्यक्रमों के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री इसके पश्चात श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान से दर्शन पूजन करके प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने इसके पश्चात कालभैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन किया।
17 दिसंबर को पीएम वाराणसी के दौरे पर होंगे
बता दें कि 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वाराणसी को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे।
पीएम मोदी (Prime Minister Modi's visit to Varanasi) के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में उनके कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।