Uttrakhand Accident News: उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे पर नदी में गिरा टैंपो ट्रैवलर, 8 की मौत 15 घायल

उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर के बेकाबू होने से भयंकर हादसा हो गया है। हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई। इस हादसे में 8 पर्यटकों की मौत हो गई अन्य 15 घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक टैंपो ट्रैवलर में 23 यात्री सवार थे। ये सभी यात्री बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। 

Uttrakhand Accident News: उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे पर नदी में गिरा टैंपो ट्रैवलर, 8 की मौत 15 घायल

Uttrakhand Accident News: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर के बेकाबू होने से भयंकर हादसा हो गया है। हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई। इस हादसे में 8 पर्यटकों की मौत हो गई अन्य 15 घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक टैंपो ट्रैवलर में 23 यात्री सवार थे। ये सभी यात्री बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। 

हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स पहुंचे जा रहे घायल

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। नदी से घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा जा रहा है। घटना को लेकर SP डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि- रुद्र प्रयाग में रैंतोली के पास एक टैंपो ट्रैवलर हाईवे से खाई में गिर गई। स्थानीय लोग, SDRF, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन और जल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ, वहां रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है।गाड़ी के नदी मे गिरते ही 3 मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे। इनमें से 2 वापस आ गए।जबकि 1 की हादसे में मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां ट्रेवलर गिरी वह जगह 250 फीट गहरी है। 

सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड में हुए इस भीषण हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा- स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं