Priyanka Gandhi: धार में प्रियंका गांधी की हुंकार, बीजेपी सरकार पर किया हमला, कहा- राजा जा रहा है और अब रोजगार के लिए होगी वोटिंग

Priyanka Gandhi: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर सियासी पार्टियां यहां एक के बाद एक रैली कर रही हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश के धार जिले में पहुंची।

Priyanka Gandhi: धार में प्रियंका गांधी की हुंकार, बीजेपी सरकार पर किया हमला, कहा- राजा जा रहा है और अब रोजगार के लिए होगी वोटिंग

Priyanka Gandhi: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने है जिसको लेकर सियासी पार्टियां यहां एक के बाद एक रैली कर रही हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस (congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (National General Secretary Priyanka Gandhi) मध्यप्रदेश के धार जिले में पहुंची। जहां उन्होंने रैली को संबोधित के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने भाषण में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। 

प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और मध्य प्रदेश दोनों ही सरकार पर जमकर हमले बोले और कहा कि अब तो यहां की जनता भी कहने लगी है कि इस बार राजा जा रहा है और उनका वोट रोजगार के लिए जाएगा।

प्रियंका गांधी ने धार जिले के राजगढ़ में आयोजित जन आक्रोश सभा में भाजपा सरकार पर हमला किया और कहा कि बीते 18 साल में इस प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में ढाई सौ से ज्यादा घोटाले हुए हैं, मगर इन घोटाले बाजों के यहां कोई भी जांच एजेंसी नहीं भेजी गई जबकि इन जांच एजेंसियों को सबके घर भेज दिया जाता है। किसी ने उनके खिलाफ बोला और वहां ईडी पहुंच जाती है। फिल्म के अभिनेताओं के घर भी ईडी पहुंच जाती है, मगर यहां के अधिकारियों और नेताओं के यहां ईडी नहीं पहुंची।

प्रियंका गांधी ने धार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जब यहां आ रही थी तो नौजवानों से मैंने पूछा क्या लगता है इस बार के चुनाव में क्या होने वाला है। वह कहने लगे राजा जा रहा है और उनका वोट रोजगार देने वालों के लिए होगा।

प्रियंका गांधी ने राज्य में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा पोषण आहार, मिड डे मील, सर्व शिक्षा अभियान, स्कॉलरशिप, भर्ती परीक्षा, कारम डेम में भी घोटाला हुआ है। यहां व्यापम घोटाले में तो 50 से अधिक लोगों की मौत तक हुई है। सवाल है कि क्या इन्होंने इसकी जांच कराई?

प्रियंका गांधी ने यहां पहुंचने पर सबसे पहले मोहनखेड़ा तीर्थ के गुरु मंदिर में जाकर ट्रस्टियों से मुलाकात की और पूजा भी की।