Azam Khan: आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर चल रहा बुलडोजर, रामपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। वर्तमान समय में आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं। लेकिन, इस दौरान उनके खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है।
Azam Khan: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। वर्तमान समय में आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं। लेकिन, इस दौरान उनके खिलाफ योगी सरकार (yogi government) का एक्शन जारी है। रामपुर में आज आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट (Humsafar Resort) पर बुल्डोजर कार्रवाई की जा रही है।
भारी पुलिस बल के साथ रिजॉर्ट पहुंची प्रशासन की टीम
भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन की टीम आज (9 जुलाई) सुबह 3 बुलडोजर लेकर अचानक रिजॉर्ट पहुंची। हमसफर रिजॉर्ट पर बिल्डोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है। रिजार्ट की बाउंड्री वाल को ढहा दिया गया है। प्रशासन अब रिजार्ट के अंदर का निर्माण तोड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, आजम खान के हमसफर रिजार्ट (Humsafar Resort) के 380 वर्गमीटर में बने अवैध निर्माण को ढहाया जाएगा। इसके अंतर्गत रिजार्ट की बाउंड्री वॉल, एक इमारत और लॉन शामिल हैं।
आजम खान की पत्नी केस हार गईं थीं
रामपुर में स्थित हमसफर रिजॉर्ट (Humsafar Resort) आजम खान (Aajam Khan) की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा (Dr. Tanzin Fatima) और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म (Abdullah Azam) के नाम पर है। जानकारी के मुताबिक, यह रिजॉर्ट ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करके बनाया गया था। शिकायत पर मामले की जांच के बाद प्रशासन ने इसे ढहाने का नोटिस जारी किया था। प्रशासन का नोटिस मिलने के बाद तंजीन फातिमा कोर्ट चली गईं थीं। लेकिन, वह केस हार गई थीं।
बीजेपी विधायक की शिकायत पर हुई कार्रवाई
दरअसल, रामपुर शहर के बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना (BJP MLA Akash Saxena) ने शिकायत की थी कि आजम खान ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर हमसफर रिजॉर्ट बनाया है। बीजेपी विधायक ने आजम के रिजॉर्ट को ध्वस्त करने की मांग की और इसके लिए प्रशासन पर दबाव बनाया। इसके बाद रामपुर प्रशासन ने आजम के हमसफर रिजार्ट पर बिल्डोजर कार्रवाई की है।
सरकारी जमीन पर बनाया गया हमसफर रिजॉर्ट
इससे पहले आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट के खिलाफ 2019 में जिला प्रशासन ने तहसीलदार सदर की कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। जिसमें कहा कि खाद के गड्ढों की 0.038 हेक्टेयर जमीन पर रिसोर्ट बनाया गया है और इसकी गाटा संख्या 164 है। जिसपर कोर्ट के आदेश पर पैमाइश कराई गई। पैमाइश में इस बात का खुलासा हुआ कि खाद के गड्ढों की सरकारी जमीन पर हमसफर रिजॉर्ट बना हुआ है।
नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया था मुकदमा
पैमाइश की रिपोर्ट के आधार पर नायब तहसीलदार केजी मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आजम खान और उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा समेत दोनों बेटों अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम को नामजद किया गया था। केस में कार्रवाई कर पुलिस ने कोर्ट में डॉ.तंजीन फात्मा, अब्दुल्ला आजम, अदीब आजम खां के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी। पुलिस ने सरकारी जमीन कब्जाने के साथ लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया था।