Same sex marriage: सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट करेगा पुनर्विचार, 28 नवंबर को होगी सुनवाई
सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। जिसमें CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया है कि मामले की सुनवाई 28 नवंबर से की जाएगी।
Same sex marriage: समलैंगिक विवाह मामले में सुप्रीम कोर्ट नें दिए गए फैसले की समीक्षा को लेकर याचिका दर्ज कर ली है। इसके पहले 17 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से मना कर दिया था। अब संविधान पीठ के इस फैसले के खिलाफ एक याचिकाकर्ता ने पुनर्विचार याचिका दायर की है।बता दें कि इस पुनर्विचार याचिकाओं पर बंद चैंबर के बजाय ओपन कोर्ट में सुनवाई की मांग की जा रही है।जिसको लेकर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम याचिकाओं को देखकर ही फैसला लेंगे।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने कही ये बात
जानकारी के मुताबिक याचिककर्ता अमेरिका में एक लॉ फर्म में एडवोकेट है। उनका नाम उदित सूद हैं। बता दें कि उदित के वकील मुकुल रोहतगी ने मांग की है कि समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई खुली अदालत में की जाए। जिसको लेकर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि हम इस पर गौर करेंगे और फैसला करेंगे। वहीं अब इस मामले की सुनवाई 28 नवंबर से की जाएगी।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिकाओं पर सीधे ओपन कोर्ट में सुनवाई नहीं होती। उन याचिकाओं पर पहले जज बंद चैंबर में केस की फाइल को देखकर तय करते है कि ओपन कोर्ट में सुनवाई की जरूरत है या नहीं। हालांकि याचिकाकर्ता ओपन कोर्ट में सुनवाई करवाना चाहते है ताकि उन्हें एक बार फिर दलीलें रखने का मौका मिल सकें।
वहीं पिछली बार संविधान पीठ के पांच जज इस मामलें में एकमत थे उनका कहना था कि ये काम विधायिका के अधिकार क्षेत्र में आता है।जिसमें कोर्ट अपनी ओर से समलैंगिक विवाह के रूप में एक नई संस्था को मान्यता नहीं दे सकता है। इतना ही नही कोर्ट ने समलैंगिक कपल को स्पेशल मैरिज एक्ट को दायरे में लाने के लिए उसमें किसी तरह के संसोधन करने से भी इनकार कर दिया था।