Mayawati PC In Lucknow: आपातकाल की 50वीं बरसी पर मायावती ने की पीसी, कहा- BJP-कांग्रेस संविधान बचाने का ढोंग कर रही
देश में आपातकाल की 50वीं बरसी पर आज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रेस-कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर जमकर हमला बोला। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टियां मिलकर संविधान को धीरे-धीरे खत्म कर रही हैं।
Mayawati PC In Lucknow: देश में आपातकाल की 50वीं बरसी (50th anniversary of emergency) पर आज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (Bahujan Samaj Party supremo Mayawati) ने लखनऊ में प्रेस-कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर जमकर हमला बोला। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टियां मिलकर संविधान को धीरे-धीरे खत्म कर रही हैं। पहले जो बाबासाहेब अंबेडकर का बनाया गया संविधान था, उसको इन लोगों ने समय-समय पर संशोधित करके लगभग खत्म कर दिया है।
सत्ता-विपक्ष दोनों एक ही थैली के चट्टे - बट्टे: मायावती
मायावती ने आगे कहा, दोनों पार्टियां यानी बीजेपी और कांग्रेस की जातिवादी सोच से संविधान को बचाए रख पाना संभव नहीं है। देशवासियों को इसमें कोई संदेह नहीं है कि संसद में संविधान की कॉपी दिखाने की जो होड़ मची है, दरअसल, वे सभी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।
उनकी सोच भी लगभग एक जैसे ही लग रही है। इन दोनों ने अंदर ही अंदर मिलकर अभी संविधान को काफी हद तक जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी समाज के हित का संविधान बना दिया है। बाबा साहेब के संविधान में बार-बार संशोधन इसी का नतीजा है।
ये सब बीजेपी-कांग्रेस की है मिली भगत - मायावती
मायावती ने अपने अंदरुनी मिलीभगत वाले बयान पर कहा कि बीजेपी-कांग्रेस की मिली भगत होने के बाद विपक्ष की भी अंदरुनी मिलीभगत है ये बात मैं इसलिए कह रही हूं क्योंकि इन दोनों की वह अन्य पार्टियां भी उसी रास्ते पर चल रही हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों अन्य पार्टियों के साथ मिलकर राज्यों में सरकारी चल रहे हैं। इनकी मिलजुली सभी राज्य सरकारें गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि को दूर करने में बुरी तरह से असफल हो गई हैं।
आगे कहा कि सत्ता और विपक्ष की अंदरूनी मिलीभगत से ही जबरदस्ती संविधान बचाने का नाटक किया जा रहा है। जिससे देश की जनता को सावधान रहने की जरूरत है। इनके इस नाटक से वंचितों, दलितों, ओबीसी को कोई लाभ नहीं होने वाला है।
संविधान को जातिवादी,पूंजीवादी संविधान बना दिया गया - मायावती
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मनसा वाला धर्मनिरपेक्ष और बहुजन हिताय वाला संविधान अब नहीं रहा। इसे जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी संविधान बना दिया गया है। OBC वर्गों का खासकर शिक्षा और सरकारी नौकरियां आदि में बाबा साहेब की बदौलत से जो आरक्षण मिलता है, उसे खत्म या निष्प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है।