Google Maps Update: अब बिना नेट के कर पाएंगे गूगल मैप का इस्तेमाल, आ रहा जबरदस्त अपडेट

दुनियाभर में टेक कंपनियों के बीच नई-नई तकनीक लाने की होड़ सी मची हुई है। अब इसी को लकेर गूगल की तरफ से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इसी बीच गूगल ने मैपिंग एप गूगल मैप्स में एक कमाल का फीचर अनवील कर दिया है। इसके साथ ही व्हॉट्सएप भी नया फीचर लेकर आ चुका है।

Google Maps Update: अब बिना नेट के कर पाएंगे गूगल मैप का इस्तेमाल, आ रहा जबरदस्त अपडेट

Google Maps Update: दुनियाभर में टेक कंपनियों के बीच नई-नई तकनीक लाने की होड़ सी मची हुई है। अब इसी को लकेर गूगल की तरफ से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इसी बीच गूगल ने मैपिंग एप गूगल मैप्स में एक कमाल का फीचर अनवील कर दिया है। इसके साथ ही व्हॉट्सएप भी नया फीचर लेकर आ चुका है। तो क्या होगा ये नया फीचर और कैसे ये आपके लिए कारगर होगा जानेंगे इस बारे में 

गूगल मैप्स लेकर आ रहा है नया फीचर

गूगल मैप्स (Google Maps) आने वाले टाइम में एक नया फीचर लाने जा रहा है। इस फीचर के जरिए गूगल मैप्स अपनी सैटेलाइट कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि डिवाइस में सेल्युलर नेटवर्क और वाई-फाई नहीं होने पर गूगल मैप्स की सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का सहारा लिया जा सकता है। गूगल मैप्स सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का अभी बीटा वर्जन 11.125 ही सामने आया है। इस नए अपडेट की सबसे बड़ी खूबी ये है कि यूजर्स गूगल मैप्स में ही अपनी लोकेशन की जानकारी शेयर कर पाएंगे। ये फीचर रिमोट एरिया के साथ ही नेटवर्क की कमी वाले क्षेत्रों में काफी फायदेमंद साबित होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर के तहत यूजर्स हर 15 मिनट के अंतराल पर एक दिन में केवल 5 बार गूगल मैप्स के जरिए अपनी लोकेशन साझा कर सकेंगे। यहां पर आपको बता दें कि ये सेल्युलर नेटवर्क की कमी वाले इलाकों में अपनी लोकेशन की जानकारी साझा करने का ऑप्शन हमेशा होता है। लेकिन खराब नेटवर्क के चलते ऐसा नहीं हो पाता। इस खास फीचर की खास बात तो ये ही है कि इसके जरिेए नेटवर्क कनेक्टविटी की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।

अब 5 बार कर पाएंगे लोकेशन साझा 

वैसे देखा जाए तो ये फीचर है बड़ा अच्छा लेकिन इसकी भी अपनी लिमिटेशन्स हैं। जैसे इस फीचर का इस्तेमाल आप केवल एक दिन में 5 बार ही कर पाएंगे वो 15 मिनट के अंतराल पर। हालांकि अभी तक गूगल ने इसके रोलआउट होने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। साथ ही ये भी नहीं बताया है कि इसे कब तक एंड्रॉयड डिवाइस के साथ जोड़ा जाएगा। गूगल मैप्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी किसी भी आपात स्थिति में काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से संचार की सेवाओं को जारी रख पाएंगे। ऐसे में इस फीचर को लाइफ सेविंग फीचर कहा जा सकता है। 

 व्हाट्सएप लाया प्रॉक्सी सपोर्ट 
 
कुछ ऐसा ही अपडेट व्हॉट्सएप पर भी आ चुका है। अभी कुछ महीने पहले ही कंपनी ने एक और बेहतरीन फीचर को पेश किया था। इस फीचर की मदद से यूजर बिना इंटरनेट के भी बड़ी ही आसानी से मैसेज भेजने के साथ ही मैसेज रिसीव भी कर सकते हैं। इस फीचर को ‘Proxy support for WhatsApp’ नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से volunteers और organizations अपने सेटअप किए गए सर्वर से WhatsApp कनेक्ट हो जाता है। अब अगर आपके फोन में भी इंटरनेट नहीं है तो आप भी इस फीचर की मदद से बड़ी ही आसानी इंटरनेट न होने की स्थिति में भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।