Aadhaar Card Without Biometric:बिना बायोमेट्रिक्स के इन आसान टिप्स से बनवाए आधार कार्ड
आधार कार्ड बनवाने जब भी आप जाते हैं तो सबसे पहले आपके बायोमेट्रिक्स लिए जाते हैं, जिसमें आपकी उंगलियों और आंखों की रेटीना का डेटा होता है।जिनकी आंखे और हाथ नहीं हैं उनका आधार बनवाने के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल आती है, और शायद यही वजह है कि आज तक कई ऐसे लोगों ने आधार नहीं बनवाया। तो कैसे बनेगा आधार चलिए आपको बता दें।
Aadhaar Card Without Biometricछ आधार कार्ड बनवाने के लिए बायोमेट्रिक जरूरी है, आपकी आंखे स्कैन करके, फिंगरप्रिंट लेकर ही आधार बनाया जाता है, लेकिन जिनकी आंखे नहीं है, हाथ नहीं हैं वो क्या करें ?? ये सवाल आपके मन में भी कभी आया होगा ? आधार वो दस्तावेज है जिसकी जरूरत आपको बैंक में खाता खोलने से लेकर, बिजली का बिल भरने तक पड़ती है, यानी आपकी पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ तक आधार आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। देश के हर एक नागरिक के लिए आधार को जरूरी घोषित किया गया है। अगर कोई भी सरकारी काम कराना हो, मदद चाहिए हो, तो बिना आधार कार्ड के होना संभव नहीं है। लेकिन देश में तमाम ऐसे लोग हैं जिनकी आंखे और हाथ नहीं हैं। तो आधार कार्ड कैसे बनवाए जाए, ये सवाल पूछना वाजिब है, ये सवाल आया कहां से और इसका जवाब क्या है, ये आज हम आपको बतायेंगे।
बिना बायोमेट्रिक्स बनेगा आधार कार्ड
आधार कार्ड बनवाने जब भी आप जाते हैं तो सबसे पहले आपके बायोमेट्रिक्स लिए जाते हैं, जिसमें आपकी उंगलियों और आंखों की रेटीना का डेटा होता है।जिनकी आंखे और हाथ नहीं हैं उनका आधार बनवाने के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल आती है, और शायद यही वजह है कि आज तक कई ऐसे लोगों ने आधार नहीं बनवाया। तो कैसे बनेगा आधार चलिए आपको बता दें।
अगर कोई भी ऐसा है जिसकी आंखे और हाथ नहीं हैं तो ऐसे लोगों को बायोमेट्रिक्स एक्सेप्शनल फॉर्म भरने को दिया जाता है। इसके लिए आपको एक एड्रेस प्रूफ, एक प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट देना होगा।. आधार सेंटर पर ही एक्सेप्शनल फॉर्म मिल जाएगा, इसे भरने के बाद आपका आधार बना दिया जाएगा। हां ये बात भी याद रखियेगा कि आधार बनाने के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं लगती। इसके अलावा आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके आप ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
आंख की पुतली स्कैन कराके बनवा सकते हैं आधार
अगर फिंगर प्रिंट की वजह से आपका आधार नहीं बन पा रहा है तो आप नए तरीके से आधार एनरोल कर सकते हैं। अगर हाथ ही नहीं है तो IRIS यानी आंख की पुतली के स्कैन करके आधार कार्ड बनाया जाएगा। और जिसकी आंखे नहीं हैं उसके लिए फिंगर प्रिंट का आप्शन है ही। और दोनों नहीं हैं तो भी क्या करना है, वो हमने आपको पहले ही बता दिया।
क्यों लिया गया फैसला
मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि केरल को कोट्टायम में एक महिला जिनका नाम जोसीमोल पी. जोस है, उनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था, क्योंकि उसकी उंगलियां छोटी थीं, जिसकी वजह से फिंगर प्रिंट नहीं आ रहे थे।. आधार कार्ड न बनने की वजह से वे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रही थीं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मामले में हस्तक्षेप किया। उनके निर्देश पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की एक टीम महिला के घर पहुंची और आंखों की पुतलियों को स्कैन करके आधार कार्ड बनाकर जारी कर दिया। इस दिक्कत को देखते हुए ही इस तरीके को सरकार ने अब पूरे देश में लागू कर दिया है।