PM Mudra Yojana Scam: पीएम मुद्रा योजना के नाम पर लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी, ऐसे करें शिकायत

अब पीएम मुद्रा योजना के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है। वायरल मैसेज के अनुसार, पीएम मुद्रा योजना के तहत 20,55,000 का लोन देने का दावा किया जा रहा है। आज मतलब की खबर में इसी वायरल मैसेज में किए जा रहे दावे के बारे में जानेंगे साथ ही बताएंगे इससे बचने के भी उपाय। 

PM Mudra Yojana Scam:  पीएम मुद्रा योजना के नाम पर लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी, ऐसे करें शिकायत

PM Mudra Yojana Scam: भारत में सरकारी नौकरी और सरकार के नाम पर जनता को खूब वेबकूफ बनाया जाता है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण सरकारी योजनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार आम जनता के हित में कई योजनाएं चला रही है। लेकिन इस बीच स्कैमर्स की निगाह भी लोगों पर रहती हैं। यही वजह है कि वह कई बार गलत अफवाहें फैला देते हैं। इसी कड़ी में अभी एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब पीएम मुद्रा योजना के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है। वायरल मैसेज के अनुसार, पीएम मुद्रा योजना के तहत 20,55,000 का लोन देने का दावा किया जा रहा है। आज मतलब की खबर में इसी वायरल मैसेज में किए जा रहे दावे के बारे में जानेंगे साथ ही बताएंगे इससे बचने के भी उपाय। 

स्कैमर्स भेज रहे फर्जी मैसेज

इस फर्जी मैसेज को स्कैमर्स द्वारा भेजा जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी सर्कुलेट हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज में दावा किया गया है कि आपको "पीएम मुद्रा योजना" के तहत 20,55,000 का लोन मिल रहा है। अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें और मिनटों में लोन की उपलब्धता चेक करें। मैसेज में एक लिंक भी दी गई है। हालांकि, यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। ऐसी किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करना आपको आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।आपको बता दें कि इस तरह के दावे फर्जी हैं और पीएम मुद्रा योजना में लाखों रुपये का लोन लेने का लालच आपको बड़ा चूना लगा सकता है। इस दावे को पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने भी फर्जी बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने फर्जी मैसेज का पता लगाने के बाद ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है कि ये मैसेज फर्जी है। ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर कभी भी क्लिक न करें। साथ ही अपने बैंकिंग और पर्सनल जानकारी शेयर करने के लिए पूछे जाने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब न दें। 

सरकार की तरफ से फ्री स्मार्टफोन और 3 साल तक अनलिमिटेड डेटा की सुविधा के नाम पर धोखा 

यही नहीं आजकल इसी कड़ी में अभी एक और मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के लिए मोदी सरकार की तरफ से फ्री स्मार्टफोन और 3 साल तक अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी जा रही है। कई यूट्यूब चैनल के द्वारा भी कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि ये पूरी तरह गलत खबर है। यानी ये अफवाह है। ऐसी कोई भी स्कीम मोदी सरकार के द्वारा फिलहाल नहीं लाई गई है। ऐसे में आपको ऐसी खबरों को तुरंत इग्नोर ही करना चाहिए। खास बात है कि लोगों को फंसाने के लिए स्कैमर्स के द्वारा एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है। इसमें उनसे रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जा रहा है।  स्मार्टफोन का लालच देकर लोगों से उनके पर्सनल बैंक अकाउंट तक की भी जानकारी ली जा रही है। ऐसे में आपको भी काफी सतर्क रहने की जरूरत है। जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो ये आपको थर्ड पार्टी लिंक पर ले जाएगा जो आपकी सभी जानकारी स्टोर करता है।

दरअसल आज के इस टेक युग में हमारी सावधानी और सतर्कता ही बचाव है. इसलिए ऐसे किसी भी भ्रामक मैसेज या दावों से सजग रहें, तुरंत इसकी शिकायत, खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या युआरएल व्हाट्सएप नंबर 91879911259 पर करें या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल करें