IMEI Number: इस तरीके से आसानी से पता लगा सकते हैं चोरी हो चुके स्मार्टफोन का !

IMEI Number: मोबाइल फोन हमारी लाइफ का आज एक अटूट हिस्सा बन गया है। हमारा हाल ऐसा है कि एक दिन खाना न मिले फिर भी चलेगा लेकिन मोबाइल से दूरी हमें न गवार गुजरती है। पर्सनल फोटोज, वलनरेबल चैट्स, बैंक डिटेल, ईमेल, फोन कॉन्टेक्ट से लेकर जिंदगी से जुड़ी सारी अहम जानकारियां एक छोटे से मोबाइल फोन में बंद हैं।

IMEI Number:  इस तरीके से आसानी से पता लगा सकते हैं  चोरी हो चुके  स्मार्टफोन का !

IMEI Number:  मोबाइल फोन हमारी लाइफ का आज एक अटूट हिस्सा बन गया है। हमारा हाल ऐसा है कि एक दिन खाना न मिले फिर भी चलेगा लेकिन मोबाइल से दूरी हमें न गवार गुजरती है। पर्सनल फोटोज, वलनरेबल चैट्स, बैंक डिटेल, ईमेल, फोन कॉन्टेक्ट से लेकर जिंदगी से जुड़ी सारी अहम जानकारियां एक छोटे से मोबाइल फोन में बंद हैं। ऐसे में मोबाइल का चोरी होना या गुम हो जाना हमारी डेली लाइफ को डिस्टर्ब कर सकता है। लेकिन चोरी हुए फोन को वापस पाने में  IMEI नंबर काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है। इसीलिए आज मतलब की खबर में हम जानेंगे IMEI नंबर क्या होता है और अपने फोन का IMEI नंबर कैसे पता कर सकते हैं  साथ ही जानेंगे कि IMEI नंबर की मदद से फोन कैसे खोजा जा सकता है। सबसे पहले जान लेते हैं IMEI नंबर होता क्या है

IMEI नंबर होता क्या है-

जिस तरह आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड में 12 अंकों का नंबर होता है, उसी तरह IMEI नंबर मोबाइल का 15 अंकों का एक यूनीक नंबर होता है। ये नंबर हर मोबाइल फोन का अलग-अलग होता है। IMEI नंबर फोन के सीरियल नंबर से अलग होता है। इस नंबर का इस्तेमाल केवल और केवल  GSM डिवाइसेज़ में किया जाता है। इनका इस्तेमाल मोबाइल नेटवर्क पर किसी डिवाइस की पहचान करने के लिए भी किया जाता है। साथ ही IMEI नंबर से ये पता लगाया जा सकता है कि डिवाइस का निर्माता कौन है और मॉडल नंबर क्या है।

कैसे पता लगाएं IMEI नंबर का- 

अब ये भी जान लेते हैं कि IMEI नंबर का पता कैसे लगाया जा सकता है। इसके भी कई तरीके हैं जिसकी मदद से IMEI नंबर का पता लगाया जा सकता है आप अपने फोन में *#06# डायल करके भी डिवाइस की IMEI नंबर पता कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके फोन की बैटरी रिमूव होती है तो आप बैटरी के पीछे से भी IMEI नबंर पता कर सकते हैं। साथ ही आजकल जितने भी स्मार्टफोन आ रहे हैं उनमें से कईयों की सिम ट्रे पर भी IMEI नंबर लिखा होता है, और अगर कहीं भी न मिले तो फोन के About सेक्शन में भी जाकर आप आसानी से IMEI नंबर पता लगा सकते हैं। 

कब पड़ेगी जरूरत-

अब बात कर लेते हैं कि आपको इसकी जरूरत कब पड़ेगी। देखिए सबसे पहले तो किसी मोबाइल के चोरी या गुम हो जाने की रिपोर्ट करने के लिए IMEI नंबर की जरूरत पड़ सकती है। इसीलिए जब भी कोई नया डिवाइस लें तो हमेशा उसका IMEI नंबर, सीरियल नंबर और दूसरी इंपॉर्टेंट इन्फॉर्मेशन अपनी डायरी, ईमेल या किसी दूसरी जगह पर नोट करके रखें।  कई लोगों के मन में इससे जुड़ा एक सवाल आ रहा होगा कि हो सकता है किसी का फोन गायब हो जाए तो तो ठीक है। लेकिन अगर कोई दूसरा गैजेट जैसे कोई गेमिंग डिवाइस या फिर टैबलेट या नोटबुक के गायब होने पर IMEI नंबर के जरिए उसे खोजा जा सकता है। तो बिलकुल स्मार्टफोन की ही तरह आप इन डिवासेज़ के IMEI नंबर का पता कर सकते हैं जो इनके गायब होने पर आपके काम आएगा। आखिर में ये समझ लेते हैं कि इसके फायदे क्या हैं- अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है तो IMEI नंबर की मदद से आप उसे ब्लॉक करा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करना होगा और उन्हें डिवाइस का IMEI नंबर देना होगा। इसके बाद जल्द ही आपके डिवाइस को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। फोन के ब्लॉक होने के बाद से कोई भी फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। और तो और IMEI नंबर आपके गुम हुए फोन को ढूंढने में मदद कर सकता है। आप इसे ढूंढने के लिए Google के Find my device जैसे अन्य ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा छोटी-मोटी चीजें जैसे स्मार्टफोन की वॉरंटी बची है या नहीं, ये जानने के लिए आपके पास स्मार्टफोन का IMEI नंबर होना चाहिए। IMEI नंबर का इस्तेमाल करके डिवाइस की वॉरंटी डिटेल का पता लगा सकते हैं।