Kannauj Lok Sabha Elections Live Update : कन्नौज से ताल ठोकेंगे अखिलेश यादव, गुरूवार को करेंगे नामांकन
समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रही है। कई सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होने के बाद फिर से नए प्रत्याशियों का एलान किया गया। कन्नौज लोकसभा सीट से पहले तेज प्रताप को टिकट दिया गया था और अब उनका टिकट काट कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
Kannauj Lok Sabha Elections Live Update : समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रही है। कई सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होने के बाद फिर से नए प्रत्याशियों का एलान किया गया। कन्नौज लोकसभा सीट से पहले तेज प्रताप को टिकट दिया गया था और अब उनका टिकट काट कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश ने 2 दिन पहले भतीजे तेज प्रताप को इस सीट से टिकट दिया था। तेज प्रताप को लेकर स्थानीय नेताओं में भारी विरोध था। पार्टी की तरफ से इसका अभी तक अधिकृत ऐलान नहीं किया है।
रामगोपाल यादव ने अखिलेश के लड़ने का किया ऐलान
सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने भी मीडिया से बातचीत में अखिलेश के चुनाव लड़ने की पुष्टि की। उन्होंने कहा-कोई कंफ्यूजन नहीं है। गुरुवार को 12 बजे अखिलेश कन्नौज से नामांकन करेंगे। वहीं, पार्टी के एक अन्य सीनियर लीडर ने भी अखिलेश से कन्नौज से चुनाव लड़ने की पुष्टि की।
अखिलेश ने भी कन्नौज से चुनाव लड़ने का किया इशारा
वहीं बुधवार को टावा पहुंचे अखिलेश यादव ने कन्नौज से चुनाव लड़ने का संकेत भी दे दिया। मीडिया ने उनसे पूछा कि कन्नौज से आपके चुनाव लड़ने की चर्चा है। आप लड़ेंगे या तेज प्रताप? इसका जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा-जब नॉमिनेशन होगा तो आपको खुद पता लग जाएगा। हो सकता है नॉमिनेशन से पहले ही आपको जानकारी हो जाए। अखिलेश ने इस दौरान भतीजे तेज प्रताप का नाम तक नहीं लिया।
ये भी पढ़ें..