Pratapgarh Murder News: प्रतापगढ़ में सगाई से पहले युवती की हुई हत्या, पुलिस ने कहा एक तरफा प्रेम का मामला

प्यार जब हद से ऊपर सर चढ़ जाता है तो कुछ भी कर सकता है। ऐसा ही एक मामला प्रतापगढ़ से सामने आया है। यहां एर तरफा प्यार में एक लड़के ने लड़की को उसकी सगाई के दिन ही गोली मार दी। वहीं युवती का शव उसके घर से 200 मीटर दूर भूसे पर पड़ा मिला।

Pratapgarh Murder News: प्रतापगढ़ में सगाई से पहले युवती की हुई हत्या, पुलिस ने कहा एक तरफा प्रेम का मामला

Pratapgarh Murder News: प्यार जब हद से ऊपर सर चढ़ जाता है तो कुछ भी कर सकता है। ऐसा ही एक मामला प्रतापगढ़ से सामने आया है। यहां एर तरफा प्यार में एक लड़के ने लड़की को उसकी सगाई के दिन ही गोली मार दी। वहीं युवती का शव उसके घर से 200 मीटर दूर भूसे पर पड़ा मिला। जानकारी के मुताबिक आशिक ने युवती की कनपटी पर गोली मारी, जिससे युवती का पूरा चेहरा खून से लथपथ हो गया। 

20 घंटे से लापता थी युवती

परिजनों ने बताया कि युवती पिछले 20 घंटों से लापता है। बता दें कि यह पूरा मामला प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के रघना गांव का है। मृतक युवती का नाम शालू वर्मा (21) है। वह गांव में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। जानकारी के मुताबिक उसकी शादी प्रतापगढ़ में ही तय हुई थी और आज बुधवार शाम को उसकी सगाई होनी थी, लेकिन मंगलवार को शाम करीब 4 बजे वो लापता हो गई। युवती की मौत की सूचना मिलने के बाद से घर में मातम छाया है। जहां एक दिन पहले से सगाई की तैयारियां और खुशी का माहौल था अब वो मातम में बदल गया। बुधवार सुबह परिवार के लोगों को युवती का शव मिला है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार ने गांव के कुछ लोगों पर लगाया किडनैप का आरोप

मृतक युवती के परिवार का कहना है, गांव के कुछ लोगों ने उनकी बेटी की हत्या करके शव को भूसे पर फेंक दिया। उन लोगों ने उसको मंगलवार को देर शाम ही किडनैप करके ले गए थे। हमने पुलिस से किडनैपिंग की शिकायत भी की थी, लेकिन हमारी बेटी कहीं नहीं मिली थी। आज उसकी सगाई के दिन उसको मार दिया गया है। वहीं युवती की मां का कहना है कि हमारी बेटी अपनी सगाई से काफी खुश थी, हम सब लोग तैयारियों में जुटे थे। बेटी भी तैयारी में लगी थी, हम लोगों ने ध्यान नही दिया। जब शाम को बहुत देर तक वो दिखी नही तो मां ने कमरे मे जाकर देखा तो वो दिखी नही। जिसके बाद वो पुलिस के पास गए लेकिन वहां से कोई सुराग नही मिला। वहीं मृतक के भाई ने बताया कि उसकी मां ने गांव के ही एक युवक को घर के पास देखा था। उन्हें उन लोगों पर शक है। इस मामले में अंतू थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर उन्होंने जयचंद्र, शांति देवी (जयचंद्र की मां), मीरा देवी (जयचंद्र की चाची) और उसके चचेरे भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जयचंद्र घटना का मुख्य आरोपी है। वहीं पुलिस ने इस मामलें में  एक तरफा प्यार में हत्या होने की बात कही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कहीं।