Ratan Tata: रतन टाटा के जाने से बदल जाएगी क्रिकेट की दुनिया, सचिन से लेकर गावस्कर तक थे 'रतन' के फैन!

आज क्रिकेट की दुनिया काफी शानदार नजर आती है। क्रिकेट मतलब लग्जरी लाइफ स्टाइल, लेकिन एक समय ऐसा था जब क्रिकेट में ज्यादा पैसे नहीं थे। जब क्रिकेटर्स को भी नौकरी करनी पड़ती थी। ये वो वक्त था जब रतन टाटा की कंपनियों ने क्रिकेटरों की जिंदगी बदल दी।

Ratan Tata: रतन टाटा के जाने से बदल जाएगी क्रिकेट की दुनिया, सचिन से लेकर गावस्कर तक थे 'रतन' के फैन!

Ratan Tata: आज क्रिकेट की दुनिया काफी शानदार नजर आती है। क्रिकेट मतलब लग्जरी लाइफ स्टाइल, लेकिन एक समय ऐसा था जब क्रिकेट में ज्यादा पैसे नहीं थे। जब क्रिकेटर्स को भी नौकरी करनी पड़ती थी। ये वो वक्त था जब रतन टाटा की कंपनियों ने क्रिकेटरों की जिंदगी बदल दी। उनकी कंपनी में दो बार के विश्व विजेता युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) सहित तमाम दिग्गज एम्प्लॉई के तौर पर शामिल रहे। इनका काम सिर्फ क्रिकेट खेलना था। 

‘टाटा’ ने बदली क्रिकेटर्स की जिंदगी

कोई क्रिकेटर आज अगर रणजी क्रिकेट (ranji cricket) भी खेल ले तो उसकी लाइफ बन जाती है। कुल मिलाकर आर्थिक रूप से तो उसे मुश्किल नहीं ही होती है। हर क्रिकेटर आज जबरदस्त लाइफस्टाइल जी रहा है। लेकिन जब क्रिकेट में इतना पैसा नहीं था। तब क्रिकेटर्स किसी कंपनी में एम्प्लॉई के रूप में जुड़ जाते थे। उस वक्त रतन टाटा ने क्रिकेटर्स की जिंदगी बदल दी। यही वजह है कि आज क्रिकेट की दुनिया में मातम पसरा है। सभी रतन टाटा को याद कर रहे हैं।

क्रिकेटर्स पर बड़ी रकम खर्च करती है ‘टाटा’

रतन टाटा (Ratan Tata) की कंपनी अक्सर क्लब क्रिकेट में बड़ा दखल रखती थी। रतन टाटा का टाटा ग्रुप स्पोर्ट्स को पसंद करने के नाते क्रिकेटरों पर बड़ी रकम खर्च करता था। टाटा की कई कंपनियां हैं जो भारतीय क्रिकेटरों को नौकरी के जरिए आर्थिक मदद और प्रोफेशनल करियर के मामले में खूब बढ़ावा देती हैं। 

‘टाटा ग्रुप’ ने की खिलाड़ियों की मदद

टाटा ग्रुप की कमिटमेंट से खिलाड़ियों को खूब फायदा हुआ। कई फेमस क्रिकेटर सीधे किसी न किसी कंपनी से जुड़े थे। जैसे टाटा मोटर्स ने फारुख इंजीनियर को सपोर्ट दिया। वहीं एयर इंडिया (air india) ने मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath), संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) जैसे खिलाड़ियों के करियर में खास रोल निभाया।

देश के बड़े खिलाड़ी रहे ‘टाटा’ के एम्प्लॉई

टाटा ग्रुप की इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), मोहम्मद कैफ, जवागल श्रीनाथ, युवराज सिंह सहित तमाम खिलाड़ियों को मंच दिया है। क्रिकेट टीम के मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और रूसी सुरती भी टाटा इकोसिस्टम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि ये सभी बस नाम के एम्प्लॉई थे, उनका काम कंपनियों के लिए क्रिकेट खेलना ही था। इसके लिए उन्हें अच्छे पैसे मिलते हैं। सचिन तेंदुलकर और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर भी अक्सर टाटा से मिलते रहे हैं। फिलहाल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की स्पॉन्सरशिप टाटा के पास ही है।