Muharram procession in Kanpur : कानपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान चले लाठी-डंडे, एक ही समुदाय के दो गुटों में मारपीट
मंगलवार देर रात मुहर्रम के जुलूस के दौरान कानपुर के घंटाघर चौराहे पर जमकर बवाल हुआ। जिससे स्टेश से निकल रहे यात्री डर कर इधर-उधर भागने लगे। पूरा मामला तब का है, जब मोहर्रम जुलूस घंटाघर चौराहे के पास पहुंचा। करीब 100 लोगों के जुलूस में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए।
Muharram procession in Kanpur : मंगलवार देर रात मुहर्रम के जुलूस के दौरान कानपुर के घंटाघर चौराहे (Ghantaghar Chauraha Kanpur) पर जमकर बवाल हुआ। जिससे स्टेश (Kanpur Railway Station) से निकल रहे यात्री डर कर इधर-उधर भागने लगे। पूरा मामला तब का है, जब मोहर्रम जुलूस घंटाघर चौराहे के पास पहुंचा। करीब 100 लोगों के जुलूस में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर लाठी, डंडे और बेल्ट चली। विवाद झंडा निकालने को लेकर हुआ है।
एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने
एक समूह मोहर्रम का जुलूस लेकर एक्सप्रेस रोड से कलेक्टरगंज की तरफ जा रहा था। इसी बीच अपनी-अपनी गाड़ी को आगे निकालने की होड़ में दो युवकों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। वहां मौजूद दोनों तरफ से लगभग 30-40 लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे।
10 मिनट तक चले लाठी-डंडे
जुलूस के दौरान मौके पर तैनात पुलिस (Kanpur Police) वालों को कुछ समझ नहीं आया। पुलिस के सामने ही 10 मिनट तक लाठी-डंडे चलते रहे। पुलिसवालों को लगा की ये सब अपान करत दिखा रहे हैं। फोर्स जब तक मौके पर कमान संभालती, मारपीट करने वाले दोनों पक्ष फरार हो गए । इस मारपीट में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि, अभी तक दोनों पक्षों से किसी ने भी कोई तहरीर थाने में नहीं दी है।
किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी
हरबंश मोहाल थाना (Harbansh Mohal Police Station) प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि दो पक्षों में अपना झंडा निकालने को लेकर विवाद हुआ था। मामला वहीं पर शांत हो गया था, किसी भी पक्ष ने थाने में कोई भी तहरीर नहीं दी है। शांति व्यवस्था कायम है।