Deoria News: देवरिया कांड के बाद सीएम योगी का बड़ा एक्शन, SDM सहित 15 अधिकारी सस्पेंड
सीएम योगी ने गुरूवार को देवरिया हत्याकांड की समीक्षा बैठक की जिसके बाद एसडीएमतहसीलदार समेत 15 अफसरों को निलंबित कर दिया।
Deoria News: देवरिया में हुए हत्याकांड को लेकर सीएम योगी (CM Yogi Aditya Nath ) एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने देवरिया में तैनात एसडीएम और सीओ सहित 15 अधिकारियों को निलंबित कर दिया। सीएम योगी ने गुरूवार को देवरिया हत्याकांड की समीक्षा बैठक की जिसके बाद एसडीएम और तहसीलदार समेत 15 अफसरों को निलंबित कर दिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि दोषी कोई भी हो हर एक पर कार्रवाई होनी चाहिए। निलंबित अफसरों में एसडीएम, दो तहसीलदार, एक सीओ, 3 लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- देवरिया में गला काट कर हत्या के बाद, परिजनों ने दूसरे परिवार के 5 लोगों की हत्या
वहीं सीएम योगी ने लापरवाही के चलते दोनों तहसीलदार और सीओ के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। शासन की रिपोर्ट में एसडीएम योगेश कुमार गौड़,सीओ रुद्रपुर जिलाजीत पूर्व एसडीएम राम विलास और सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम की लापरवाही और शिथिलता के चलते देवरिया में इतनी बड़ी घटना हुई।
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
वर्तमान एसडीएम योगेश कुमार गौड़ और सीओ रुद्रपुर जिलाजीत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, पूर्व में एसडीएम रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। वहीं रिटायर्ड तहसीलदार वंशराज राम और राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के देवरिया के रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर 6 लोगों की हत्या की घटना सामने आई थी। मरने वालों में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी, इनमें 2 बच्चें भी शामिल थे। इस दौरान सीएम योगी गोरखपुर में ही मौजूद थे। सीएम योगी ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती मृतक सत्य प्रकाश दुबे के घायल बेटे का हाल जाना था। सीएम योगी ने घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी।