Keshav Prasad Maurya : नड्डा से मुलाकात के बाद केशव प्रसाद ने फिर से दोहराई संगठन की बात,अखिलेश ने कहा BJP में कुर्सी की लड़ाई की गर्मी
मंगलवार को केशव प्रसाद ने ष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जिसके बाद बुधवार सुबह एक बार फिर से केशव मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट किया। लिखा- संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है, संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है।
Keshav Prasad Maurya : रविवार को लखनऊ में हुई यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (UP BJP State Working Committee meeting) के बाद डिप्टी सीएम केसव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Kesav Prasad Maurya) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) को मंगलवार को दिल्ली बुलाया गया। जहां दोनों ने अलग-अलग राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) से मुलाकात की। इस मुलाकात में किन मुद्दों पर बात हुई है। ये तो अभी सामने नहीं आया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि नड्डा ने दोनों नेताओं से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में सीटें कम होने और यूपी में भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की है। जिसके बाद एक बार फिर से केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन की बात कही।
संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है...
-मा0 उप मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 जी#BJPUPKaryasamiti2024 pic.twitter.com/gSwqrJwtSB — Office of Keshav Prasad Maurya (@OfficeOfKPM) July 17, 2024
गठन सरकार से बड़ा है- केशव प्रसाद मोर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की तरफ से दिया गया बयान की वजह से पिछले 3 दिनों से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। रविवार को कार्यसमिति (BJP UP Working Committee) की बैठक में केशव ने कहा था संगठन सरकार से बड़ा है। एक बार फिर से बुधवार सुबह केशव मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट किया। लिखा- संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है, संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है।
भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है।
तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है।
जनता के बारे में सोचनेवाला… — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2024
भाजपा में कुर्सी की लड़ाई की गर्मी
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर तंज कसते हुए कहा- भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में उप्र (Uttar Pradesh Government) में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी। अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचने वाला भाजपा में कोई नहीं है।
केशव मौर्य और सीएम योगी के बीच तल्खियां!
सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि यूपी बीजेपी (UP BJP) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए योगी आदित्यनाथ की ओर से बुलाई गई बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे थे। इसी बीच उन्होंने बयान देकर हलचल तेज कर दी है। वहीं सियासी जानकारों का मानना है कि, केशव मौर्य और सीएम योगी के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। ऐसी माना जा रहा है कि यूपी सरकार में अफसरशाही हावी है, जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है। इसी को लेकर केशव सीएम योगी के खिलाफ हमलावर नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें..