Trainee IAS Pooja Khedkar: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां अरेस्ट, पुणे पुलिस ने महाड कस्बे से किया गिरफ्तार
ट्रेनी आईएएस-प्रोबेशनरी अफसर पूजा एमडी खेडकर की मां मनोरमा दिलीप खेडकर को पुणे ग्रामीण पुलिस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड कस्बे के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। वे यहां अपनी पहचान बदलकर छिपी हुई थीं।
Trainee IAS Pooja Khedkar: ट्रेनी आईएएस-प्रोबेशनरी अफसर पूजा एमडी खेडकर (Trainee IAS-Probationary Officer Pooja MD Khedkar) की मां मनोरमा दिलीप खेडकर (Manorama Dilip Khedkar) को पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड कस्बे (Mahad town of Raigarh, Maharashtra) के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। वे यहां अपनी पहचान बदलकर छिपी हुई थीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। पूजा एमडी खेडकर (Pooja MD Khedkar) की मां पर किसानों को धमकाने का आरोप है।
पिछले एक सप्ताह से लापता थीं मनोरमा खेडकर
दरअसल, मनोरमा खेडकर पिछले एक सप्ताह से लापता थीं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मुलशी में कुछ किसानों को उनकी जमीन हड़पने के लिए पिस्तौल दिखाकर धमकाती हुई नजर आ रही थीं।
किसानों के भारी आक्रोश के बीच पुलिस ने दर्ज की थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, मनोरमा रायगढ़ जिले के महाड कस्बे के पास एक छोटे से होटल में छिपी हुई थीं, जहां से पुणे ग्रामीण पुलिस की टीम ने उन्हें हिरासत में लिया है। भालगांव की पूर्व सरपंच मनोरमा खेडकर को पौड़ ले जाया जा रहा है, जहां पिछले 13 जुलाई को एक किसान पंढरीनाथ पासलकर ने पूजा की मां मनोरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लोगों के भारी आक्रोश के बीच पौड़ पुलिस ने किसानों के सामने हथियार लहराने की घटना का संज्ञान लिया और मनोरमा और अन्य के खिलाफ पासलकर की शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद से वह छिप गई थीं। शिकायत मिलने के बाद पुणे के पुलिस आयुक्त ने हथियार लाइसेंस रद्द करने के लिए उनको नोटिस भेजा है।
महाराष्ट्र सरकार ने पूजा खेडकर को पद से हटाया
दूसरी तरफ, दो दिन पहले 16 जुलाई को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration Mussoorie) के निर्देशों के बाद महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने पूजा खेडकर को आईएएस-प्रोबेशनर के पद (IAS-Probationer posts) से हटा दिया था। आदेश के मुताबिक, वह 23 जुलाई को मसूरी चली जाएंगी।