Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा, अखिलेश यादव ने दिया 100 का ऑफर
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्म है। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य चर्चा में बने हुए हैं। अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के मंत्री को बड़ा ऑफर दिया है।
Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के नतीजे आने के बाद से ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति गर्म है। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) चर्चा में बने हुए हैं। डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) बुधवार देर रात दिल्ली से लौट आए हैं। केशव मौर्य ने दिल्ली में दो दिन में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) से दो बार मुलाकात की। लेकिन, इस बीच पीएम मोदी और अमित शाह से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।
अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए कसा तंज
लौट के बुद्धू घर को आए! — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2024
वहीं, केशव के लखनऊ लौटने के तुरंत बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिना नाम लिए तंज कसा है। उन्होंने X पर एक के बाद एक दो पोस्ट किये है। पहला पोस्ट अखिलेश यादव ने बुधवार रात को किया। जिसमें उन्होंने लिखा- लौट के बुद्धू घर को आए। वहीं दूसरा पोस्ट आज गुरूवार सुबह किया। जिसमें उन्होंने लिखा- मानसून ऑफर: 100 लाओ, सरकार बनाओ।
2022 में भी अखिलेश ने केशव प्रसाद को दिया था 100 का ऑफर
मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ! — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने अपनी दोनों पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है। इसके बावजूद सियासी गलियारों में इसे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) से जोड़कर देखा जा रहा है। इसका कारण यह है कि 2022 में भी अखिलेश यादव ने सार्वजनिक तौर पर केशव प्रसाद मौर्य को 100 विधायकों के साथ पाला बदलने पर मुख्यमंत्री बनाने का बड़ा ऑफर दिया था।
27-28 जुलाई को दिल्ली में होगी बीजेपी की अहम बैठक
दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश में 14 जुलाई को बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब 27-28 जुलाई को दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक होगी। इस बैठक में सरकार-संगठन में समन्वय पर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
सीएम योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात
बता दें कि इससे पहले यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (UP State President Bhupendra Chaudhary) ने बुधवार शाम को पीएम मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की। उन्होंने उनकों यूपी में सरकार-संगठन के बीच मौजूदा खींचतान और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की रिपोर्ट सौंपी... उधर, सीएम योगी ने देर शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। उनकी ये मीटिंग करीब 1 घंटे तक चली... हालांकि, इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है।