Punjab news : पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह को ड्रग्स मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Punjab news : : पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। खेरा को चंडीगढ़ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

Punjab news :  पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह को ड्रग्स मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Punjab news: कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा (Congress MLA Sukhpal Singh Khaira) को गुरुवार को ड्रग्स मामले में उनके चंडीगढ़ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया।  हालाकिं पंजाब पुलिस (Punjab police) ने अभी तक उनकी गिरफ्तारी और उन पर लगे आरोपों पर कोई बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि खैरा को उनके साल 2015 में दर्ज के एक मामले के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

फैसबुक लाइव 

जानकारी के मुताबिक खेरा के परिवार के एक सदस्य ने फैसबुक पर लाइव (live on facebook) आकर दिखाया कि पुलिस सुखपाल को गिरफ्तार कर रही है। इस दौरान खेरा और पुलिसकर्मी छापेमारी को लेकर बहस करते नजर आए। लाइव के दौरान एक पुलिस अधिकारी को खैरा को यह कहते हुए देखा गया कि एनडीपीएस मामले (ndps cases)में एक एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है, जिसके पास उनके खिलाफ ड्रग्स तस्करी (evidence of drugs smuggling) के सबूत हैं। साथ ही इस पर खैरा को अधिकारी से यह कहते हुए भी सुना गया कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही एनडीपीएस मामले को रद्द कर चुका है। इसके बाद पुलिस खेरा को गिरफ्तार कर पंजाब के जलालाबाद (jalalabad) ले गयी।

आपको बता दें कि, सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira) पर इसके पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहले भी खेरा को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था,  जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि सुखपाल पर ईडी ने आरोप लगाया था कि वो ड्रग मामले के दोषियों और फर्जी पासपोर्ट रैकेट (fake passport racket) के सहयोगी हैं। जिसके बाद पंजाब (Punjab High Court) और हरियाणा में याचिका दायर करते हुए उन्होने हाईकोर्ट को बताया है कि 2015 में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामला उनके खिलाफ विचार किया जा रहा था। साथ ही इस मामले के लंबित रहते मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) का केस भी याचिकाकर्ता के खिलाफ दर्ज कर लिया गया।

बेटे ने बोली ये बात

सुखपाल के बेटे महताब ने बताया कि पुलिस सुबह 6 बजे हमारे घर आई थी जिसके बाद साढ़े 6 बजे तक सुखपाल खैरा को गिरफ्तार करके जलालाबाद ले गई। गिरफ्तारी के वक्त खैरा ने कहा कि वह कोर्ट का याचिका दायर करेंगे और वहीं से न्याय की गुहार लगाएंगे।