Marriage Certificate: शादी के बाद रजिस्ट्रेशन कराकर जरुर बनवायें सर्टिफिकेट, वरना हो सकती है मुसीबत !

शादी एक बेहद पवित्र रिश्ता होता है। जब दो लोग तमाम रस्मों रिवाजों को अपनाते हुए एक दूसरे की जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं तब वो शादी कर लेते हैं। आज हम बात करेंगे शादी होने के रजिस्ट्रेशन के बारे में। अगर आप आने वाले समय में शादी करने जा रहे हैं तो ये जानकारी फ्यूचर में आपके काफी काम आ सकती है।

Marriage Certificate: शादी के बाद रजिस्ट्रेशन कराकर जरुर बनवायें सर्टिफिकेट, वरना हो सकती है मुसीबत !

Marriage Certificate: शादी एक बेहद पवित्र रिश्ता होता है। जब दो लोग तमाम रस्मों रिवाजों को अपनाते हुए एक दूसरे की जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं तब वो शादी कर लेते हैं। हर धर्म में शादियों को लेकर अपनी-अपनी परंपरा है। साथ ही तमाम तरह के रीति-रिवाज भी हैं। इसके अलावा हमारे देश में शादी को लेकर कानून भी है। आज हम बात करेंगे शादी होने के रजिस्ट्रेशन के बारे में। अगर आप आने वाले समय में शादी करने जा रहे हैं तो ये जानकारी फ्यूचर में आपके काफी काम आ सकती है। चलिए जानते हैं शादी होने के कितने दिन के अंदर आप मैरिज सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं और इसके लिए क्या-क्या दस्तावेज लगते हैं। साथ ही इसके फायदे क्या हैं ये भी समझ लेते हैं। 

घर बैठे बनवा सकते है मैरिज सर्टिफिकेट

मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहले लोगों को काफी भागदौड़ करनी पड़ती थी। लेकिन अब इसके लिए भारत में अब ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। अगर आप अपना मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं। तो आप अपने राज्य की म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर जा सकते हैं। या फिर आप नेशनल गवर्नमेंट सर्विस पोर्टल पर जा सकते हैं। इसके बाद आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जिनमें पति और पत्नी दोनों का बर्थ सर्टिफिकेट या फिर 10th की मार्कशीट का होना जरूरी है। इसके साथ ही पति-पत्नी के आधार कार्ड। चार-चार पासपोर्ट साइज फोटो। इसके साथ ही शादी के दौरान के हसबैंड वाइफ के 2-2 फोटोज़। जिनमें उनका चेहरा साफ नजर आ रहा हो। इसके साथ ही शादी के कार्ड का फोटो होना चाहिए। इन सभी दस्तावेजों के साथ कपल को रजिस्ट्रार के पास जाना होगा। जहां रजिस्ट्रार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहां ग्राम अधिकारी के ऑफिस जाकर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। 

ऑनलाइन कैसे होगा रजिस्ट्रेशन 

मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए आप नीचे दी गई इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। या फिर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। https://shaadi.edisha.gov.in इससे आप घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फैमिली आईडी से लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन करने में काफी आसानी होगी। केवल फैमिली आईडी नंबर भरना होगा, जिसके बाद पूरे परिवार की जानकारी अपने आप आ जाएगी। एक जानकारी और दे दें आपको मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए अब लाभार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना भी अनिवार्य है।

कितने दिन के अंदर बनता है सर्टिफिकेट

शादी के 90 दिन के अंदर दंपत्ति मैरिज रजिस्ट्रेशन करवा लें। इससे 15 दिन के अंदर 100 रुपए में सर्टिफिकेट बन जाएगी। 90 दिन के बाद मैरिज रजिस्ट्रेशन करने पर मामला लेट केस में डाला जाएगा। यह फाइल एसडीएम कार्यालय में जाएगी। जहां अधिकारी फाइल चेक कर मैरिज रजिस्ट्रेशन होगा। यदि एक साल से ऊपर की होगी तो डीसी के फाइल पर हस्ताक्षर होगें, तभी मैरिज सर्टिफिकेट बनेगा। जितना मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया लेट करेंगे, समय व पैसे अधिक लगेंगे। इसका अलग से एफिडेविट देना होगा।

सर्टिफिकेट से ये होंगे लाभ

आखिर में आपको बता दें कि मैरिज सर्टिफिकेट कानूनी रूप से पति और पत्नी के बीच के रिश्ते को दिखाता है। ये आपके काम तब सबसे ज्यादा आएगा जब आपको पासपोर्ट बनवाना हो, वीजा या LIC से रिलेटड पॉलिसी लेनी हो या आपको दूसरे देश की नागरिकता लेनी ऐसे मामले में ये आपके बड़े काम का साबित हो सकता है। कुछ लोग शादी तो कर लेते हैं लेकिन मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बनवाते इसीलिए अपनी एक जिम्मेदारी को समझते हुए आपको अपना मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना चाहिए।