Jharkhand News : झारखंड के लोहरदगा में खुदाई के दौरान कुआं धंसा, चार लोगों की मौत

झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा में गुरुवार को मनरेगा के तहत खोदे जा रहे कुएं के अचानक धंस जाने से चार लोगों की मौत हो गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से सभी शव निकाले गए। शवों के बाहर आते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। 

Jharkhand News : झारखंड के लोहरदगा में खुदाई के दौरान कुआं धंसा, चार लोगों की मौत

Jharkhand News : झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा में गुरुवार को मनरेगा के तहत खोदे जा रहे कुएं के अचानक धंस जाने से चार लोगों की मौत हो गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से सभी शव निकाले गए। शवों के बाहर आते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

 तीन घंटे तक चला रेस्क्यू 

बताया गया कि चितरी अंबाटोली गांव में मनरेगा के तहत असलम अंसारी के नाम पर कुआं स्वीकृत हुआ था। गुरुवार को कुएं की खुदाई चल रही थी, इसी दौरान अचानक धंसान की घटना हुई और चार लोग मिट्टी के मलबे के नीचे आ गए। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अफसर तत्काल कई जेसीबी, ट्रैक्टर एवं अन्य मशीनों के साथ मौके पर पहुंचे। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। तीन घंटे तक रेस्क्यू चलता रहा। अंततः जब उन्हें बाहर निकाला गया तो सबकी मौत हो चुकी थी। शवों के बाहर आते ही गांव में कोहराम मच गया।

कुएं अंदर हो गई थी चारों की मौत

घटना की खबर पाकर लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. प्रसाद कृष्ण वाघमारे और एसडीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान कूप निर्माण योजना के लाभार्थी असलम अंसारी के पुत्र अबू रेहान अंसारी (35), पुत्री शबनम खातून (21), कैरो थाना क्षेत्र के गराडीह निवासी रमजान अंसारी उर्फ बबलू अंसारी (35) और भगत के रूप में हुई है।चारों लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे गए हैं। उपायुक्त डॉ. प्रसाद कृष्ण वाघमारे ने हादसे पर गहरा दुख और परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकारी योजनाओं के अनुसार हर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।