Kanwar Yatra 20244 : यूपी के बाद उत्तराखंड में भी कांवड़ मार्ग में दुकानों पर मालिकों को नाम लिखने का आदेश जारी किया

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब देवभूमि उत्तराखंड में कांवड़ रूट पर आने वाली दुकान और रेस्टोरेंट के मालिकों को नेमप्लेट लगानी होगी। हरिद्वार पुलिस ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।  

Kanwar Yatra 20244 : यूपी के बाद उत्तराखंड में भी कांवड़ मार्ग में दुकानों पर मालिकों को नाम लिखने का आदेश जारी किया

Kanwar Yatra 20244 : उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब देवभूमि उत्तराखंड में कांवड़ (Kanwar Yatra in Uttarakhand) रूट पर आने वाली दुकान और रेस्टोरेंट के मालिकों को नेमप्लेट लगानी होगी। हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।  22 जुलाई से शुरू हो रही कावड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने एक नया आदेश जारी किया है। मुजफ्फरनगर पुलि़स (Muzaffarnagar Police) ने कावड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली दुकानों और रेस्टोरेंट के मालिकों को अपने नाम का बोर्ड लगाने का आदेश दिया था।

हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग नेमप्लेट लगाने का आदेश जारी किए

इसी तर्ज पर हरिद्वार पुलिस (Uttarakhand Police)ने कांवड़ यात्रा मार्ग में दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने का आदेश जारी किया है। हरिद्वार के एसएसपी (SSP Haridwar) प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान कई दुकानों को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है क्योंकि उसमें प्रोपराइटर का नाम नहीं लिखा होता है। कई बार कावंड़िए इस बात को लेकर आपत्ति भी जताते हैं। इस संबंध में हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर आने वाले जितने भी होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, रेहड़ी-पटरी वाले हैं, उन सबका सत्यापन कर उन पर प्रोपराइटर के नाम अंकित करने के लिए जोर दे रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि ऐसे नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।

जिन लोगों ने अपने नाम नहीं लिखे हैं हम उनका सत्यापन किया जाएगा

हरिद्वार के ( DM Haridwar) डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिन होटल और ढाबे वालों ने अपने नाम और टेलीफोन नंबर प्रदर्शित नहीं किए हैं, ऐसे लोगों का हम सत्यापन करेंगे । जो भी श्रद्धालु हमारे यहां आ रहे हैं, उनको पता चले कि वो किसके यहां पर खाना खा रहे हैं। जिन लोगों को परमिट दिए जा रहे हैं, उसमें यह भी सुनिश्चित कराएंगे कि उसमें फूड क्वालिटी भी अच्छी हो। खाद्य विभाग इसकी लगातार चेकिंग भी करेगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने समर्थन किया

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि, "कांवड़ यात्रा के मार्ग पर ढाबा संचालकों, फल विक्रेताओं और अन्य स्टॉल मालिकों के लिए सहारनपुर पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी कि है उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।" आगे उन्होंने कहा पुलिस की एडवाइजरी कानून व्यवस्था के लिए है, क्योंकि यह एक धार्मिक यात्रा है और पुलिस ने यह व्यवस्था इसलिए लागू की है ताकि इसमें हिंदू-मुस्लिम विवाद न हो।

ये भी पढ़ें..

Kanwar Yatra news: मुजफ्फरनगर पुलिस का नया फरमान, कांवड़ मार्ग पर अपना नाम लिखें सभी दुकानदार