Lucknow News: लखनऊ में पिकप भवन का VDO अभ्यर्थियों ने किया घेराव, UP SSSC रिजल्ट जारी करने की कर रहे मांग

लखनऊ में VDO अभ्यर्थियों ने पिकप भवन का घेराव किया। उनका कहना है कि VDO भर्ती-2018 का रिजल्ट यूपी UP SSSC द्वारा जारी नहीं किया गया है। वहीं मौके पर पहुंची विभूति खंड थाना पुलिस उन्हें समझा-बुझाकर इको गार्डन ले गई है।

Lucknow News: लखनऊ में पिकप भवन का VDO अभ्यर्थियों ने किया घेराव, UP SSSC रिजल्ट जारी करने की कर रहे मांग

Lucknow News: लखनऊ में VDO अभ्यर्थियों ने पिकप भवन का घेराव किया। उनका कहना है कि VDO भर्ती-2018 ( VDO Recruitment 2018) का रिजल्ट यूपी SSSC (UP SSSC) द्वारा जारी नहीं किया गया है। वहीं मौके पर पहुंची विभूति खंड थाना पुलिस उन्हें समझा-बुझाकर इको गार्डन ले गई है।

जून 2023 में दोबारा हुई थी परीक्षा 

वहां मौजूद अभ्यर्थियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि परीक्षा को लेकर पहले विभागीय जांच हुई। इसके बाद फिर से समिति की जांच हुई। जिसके बाद परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया गया। फिर निरस्त होने के बाद नि: शुल्क दोबारा परीक्षा करानी थी। साथ ही इस मामले को लेकर उच्चतम स्तर तक कई बार बैठकें भी हुईं। जिसमें निर्णय हुआ की शासन बजट देगा और फिर परीक्षा होगी। हालांकि यह परीक्षा जून 2023 में दोबारा आयोजित हुई थी।

6 साल से आयोग दे रहा आश्वासन

इस दौरान वहां प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग पिछले 6 सालों से रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दे रहा है। लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं जारी हो सका। आज जब आयोग में अधिकारियों से बात हुई तो अगस्त में रिजल्ट जारी होने की बात कही है।

अगस्त में आ सकता है रिजल्ट

इस मामले में UPSSSC के अधिकारियों का कहना है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो चुका है। अब फाइनल रिजल्ट बन रहा है। जिसके चलते अगस्त तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा अभ्यर्थियों को फिर आश्वस्त किया जाता है कि परीक्षा की जो शिकायत मिली थी, उसको लेकर आयोग ने जांच के बाद निर्णय लिया है कि जो लोग इसमें सक्षम पाए जाएंगे उनको नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा।