Kanwar Yatra 2024 : कांवड़ यात्रा के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी, अधिकारियों की लगी ड्यूटी
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। आम लोगों और कांवड़ियों के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा नोडल अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।
Kanwar Yatra 2024 : गाजियाबाद जिला प्रशासन (Ghaziabad District Administration) ने कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। आम लोगों और कांवड़ियों के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा नोडल अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।
कांवड़ियों के लिए कांवड़ कंट्रोल रूम बनाएं गए
गाजियाबाद के (Additional District Magistrate Ghaziabad) अपर जिलाधिकारी (नगर) गंभीर सिंह ने पत्र जारी करते हुए बताया कि श्रावण शिवरात्रि के पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए जनपद में कांवड़ कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिनमें राजचौपला मोदीनगर कंट्रोल रूम नंबर 01232-297750, गंगनहर, मुरादनगर कंट्रोल रूम नंबर 01232-297676, मेरठ रोड तिराहा कंट्रोल रूम नंबर 0120-2985159, टीला मोड (फरुखनगर) कंट्रोल रूम नंबर 0120-2985179 व जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम नंबर 0120-2986988 है।
कंट्रोल रूम नंबर जारी किए गए
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिवभक्तों, कांवडियों और शिविर संचालकों तथा अन्य श्रद्धालुगण को साफ-सफाई, शौचालय, बिजली, पानी, चिकित्सा आदि कोई समस्या है तो इन नंबरों पर अपनी सूचना दर्ज करा सकते हैं। उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा भी कंट्रोल रूम नंबर जारी किए गए हैं। इन पर सूचना देकर समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है।
किसी भी शिकायत या जानकारी के लिए कंट्रोल में संपर्क कर सकते हैं
इनमें गाजियाबाद सिटी के लिए 9643208942, देहात कंट्रोल रूम नंबर 8929436700, ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9643322904, ट्रांस हिंडन कंट्रोल रूम नंबर 9643204440 व मेरठ रोड तिराहा कंट्रोल रूम नंबर 9643208970 है। उन्होंने सभी से अपील की है कि कांवड़ यात्रा से संबंधित किसी भी शिकायत, समाधान, जानकारी के लिए आमजन इन सभी नंबरों पर सूचना दे सकते हैं।