Jharkhand Government: झारखंड में चंपई सोरेन की नई सरकार बनने पर सस्पेंस, राजभवन से नहीं मिला कोई जवाब
झामुमो-कांग्रेस-राजद महागठबंधन विधायक दल के नए नेता चंपई सोरेन ने बुधवार की रात राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था, लेकिन इसपर राजभवन ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।
Jharkhand Government: झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के सीएम पद से इस्तीफे के कई घंटे बीत चुके है। राज्य में अभी तक नई सरकार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। झामुमो-कांग्रेस-राजद महागठबंधन (JMM-Congress-RJD grand alliance) विधायक दल के नए नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) ने बुधवार की रात राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था, लेकिन इसपर राजभवन ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।
रांची के सर्किट हाउस में रुके हैं 40 विधायक
झारखंड की सियासत में हलचल के बीच गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद या बेंगलुरू शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। सत्तारूढ़ गठबंधन के करीब 40 विधायक बुधवार रात से ही रांची के सर्किट हाउस में रुके हैं। उन्हें कहा गया है कि नई सरकार के गठन तक सभी विधायक एक साथ रहेंगे।
विधायकों को आंध्रप्रदेश या कर्नाटक में किया जाएगा शिफ्ट
जानकारी के मुताबिक, नई सरकार के गठन के लिए आमंत्रण मिलने तक इन्हें कांग्रेस शासित आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) या कर्नाटक (Karnataka) में किसी रिजॉर्ट या सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इनकी शिफ्टिंग के लिए चार्टर्ड प्लेन हायर किया गया है, लेकिन रांची में सुबह से छाए घने कोहरे की वजह से प्लेन अब तक यहां के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर आया नहीं है। प्लेन के पहुंचते ही विधायक बसों पर सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हैदराबाद या बेंगलुरू के लिए रवाना होंगे।
पत्र पर 43 विधायकों के हस्ताक्षर
उधर, विधायक दल के नए नेता चंपई सोरेन सहित गठबंधन के चार-पांच वरिष्ठ विधायक रांची में ही रहेंगे, ताकि राजभवन की ओर से आमंत्रण मिलते ही तुरंत नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी हो सके। चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा करते हुए राज्यपाल को जो पत्र सौंपा है, उसपर 43 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। चार अन्य विधायकों यानी कुल 47 के समर्थन का दावा किया गया है। जिन चार विधायकों के हस्ताक्षर पत्र में नहीं हैं, वे फिलहाल राज्य से बाहर हैं।
चंपई सोरेन को राजभवन से बुलावे का इंतजार
राज्य में सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर 41 है। चंपई सोरेन ने कहा है कि उन्हें राजभवन से बुलावे का इंतजार है। एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि राज्य में नई सरकार का गठन होने तक अल्पकाल के लिए राष्ट्रपति शासन लग सकता है।