Himachal Cloudburst : हिमाचल के रामपुर में फटा बादल, 22 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा प्रशासन

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। ताजा मामला शिमला जिले के रामपुर का है। रामपुर के झाकड़ी में गुरुवार सुबह बादल फटने से समेज खड्ड में बाढ़ आ गई, जिसमें 22 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसमें एक पावर प्रोजेक्ट के लोग भी शामिल है

Himachal Cloudburst : हिमाचल के रामपुर में फटा बादल, 22 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा प्रशासन

Himachal Cloudburst : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। ताजा मामला शिमला जिले के रामपुर (Cloud burst in Rampur) का है। रामपुर के झाकड़ी में गुरुवार सुबह बादल फटने से समेज खड्ड में बाढ़ आ गई, जिसमें 22 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसमें एक पावर प्रोजेक्ट के लोग भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, झाकड़ी के समेज खड्ड स्थित हाइड्रो प्रोजेक्ट (Hydro project located in Himachal Pradesh) के पास गुरुवार तड़के बादल फटा। इसकी जानकारी मिलते ही रामपुर उपमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड्स और चिकित्सा दल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई।

हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास फटा बादल

रामपुर के उपमंडल (Rampur Sub Divisional Officer) अधिकारी निशांत तोमर ने बताया कि गुरुवार सुबह बादल फटने की जानकारी मिली थी। इसके बाद क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई। और प्रभावित क्षेत्र में 22 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा, “बादल फटने के कारण कई जगह सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rampur Rescue Operation) में परेशानी आ रही है। करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर ही घटनास्थल तक राहत-बचाव के सामान को पहुंचाया जा रहा है।”

प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य तेज

उपमंडल अधिकारी निशांत तोमर ने कहा, “प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य तेजी पर है। रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी (ITBP), स्पेशल होमगार्ड्स की टुकड़ियों की भी मदद ली जा रही है। मौंके पर एंबुलेंस और अन्य सुविधाओं के भी इंतजाम किए गए हैं।” फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित राजवन गांव में बुधवार देर रात बादल फटा था। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। इसके अलावा 11 से अधिक लोग लापता हैं।

लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च जारी

डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। डीसी शिमला ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया है।