Lucknow News : बारिश में युवती से बदसलूकी, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, सीएम योगी का यूपी पुलिस पर बड़ा एक्शन

लखनऊ में बारिश के दौरान मरीन ड्राइव में एक फीट पानी भरा था। लड़की दोस्त के साथ बाइक से जा रही थी। हुड़दंगियों ने पहले लड़की पर पानी फेंका।लडककी के दोस्त का बैलेंस बिगड़ गया जिससे लड़की पानी में गिर गई  जैसे-तैसे लड़की ने खुद को संभाला। वहां मौजूद लड़कों ने लड़की के साथ बैड टच करने गले

Lucknow News : बारिश में युवती से बदसलूकी, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, सीएम योगी का यूपी पुलिस पर बड़ा एक्शन

Lucknow News : लखनऊ में बारिश के दौरान मरीन ड्राइव (Lucknow Marine Drive) में एक फीट पानी भरा था। लड़की दोस्त के साथ बाइक से जा रही थी। हुड़दंगियों ने पहले लड़की पर पानी फेंका।लड़की के दोस्त का बैलेंस बिगड़ गया जिससे लड़की पानी में गिर गई जैसे-तैसे लड़की ने खुद को संभाला। वहां मौजूद लड़के, लड़की के साथ बैड टच करने गले और लड़की के साथ बदसलूकी की। लड़की और उसका दोस्त किसी तरह हुड़दंगियों से बचकर निकले। जिसके बाद सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एडीसीपी पूर्वी (DCP East Lucknow), एसीपी को हटा दिया । साथ ही थाना प्रभारी गोमती नगर और चौकी इंचार्ज समेत तीन सिपाहीयों को निलंबित कर दिया है।

DCP पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह का हुआ ट्रांसफर

घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की 3 टीमें गठित हुई। हुड़दंग करने वाले लड़कों की पहचान की। पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा। राजधानी के में हुई घटना को सीएम योगी ने गंभीरता से लेते हुए बड़ा एक्शन लिया । सीएम ने दो आईपीएस अफसर DCP पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, ADCP अमित कुमावत और ACP अंशू जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। SHO गोमती नगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया।

मरीन ड्राइव के पास लड़की से की बदसलूकी

बुधवार दोपहर अंबेडकर पार्क के पास मरीन ड्राइव पर पानी भरा था। इस दौरान 25 से 30 लड़के वहं हुड़दंग कर रहे थे। वहां गुजरने वालों के ऊपर पानी फेंक रहे थे। इसी दौरान लड़की दोस्त के साथ बाइक से गुजरी। लड़की को देखते ही पहले उस पर पानी डाला। फिर घेरकर बदसलूकी की। लड़की का दोस्त हाथ से इशारा कर समझाता रहा, लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी।

चौकी इंचार्ज ने कराई FIR 

घटना के वीडियो सामने आने पर सीएम ऑफिस ने संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। अंबेडकर चौराहा चौकी इंचार्ज ने वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद DCP सेंट्रल ने 3 टीमें गठित की। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी निकलवाए। वीडियो से उनकी पहचान की गई। वहां मौजूद बाकी लोगों से पूछताछ की। जिसके आधार पर पुलिस ने  बुधवार देर रात पवन और सुनील नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया।

वहीं गुरुवार सुबह पुलिस ने 2 अन्य आरोपी मोहम्मद अरबाज और विराज साहू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों पर महिला की लज्जा भंग करने और अश्लीलता की धराएं भी जोड़ दी हैं।