Lucknow News : 10वीं की छात्रा ने बोर्ड परीक्षा से एक दिन पहले की आत्महत्या
लखनऊ के पारा इलाके में 10 वीं की परीक्षा में अच्छे नंबर आने के डर से जॉयस ऑगस्टिन ने फांसी लगा कर जान दे दी। छात्रा के पिता सेंट मैरी स्कूल पारा के बिशप है।
Lucknow News : लखनऊ के पारा इलाके में 10 वीं की परीक्षा में अच्छे नंबर आने के डर से 16 वर्षीय जॉयस ऑगस्टिन ने फांसी लगा कर जान दे दी। छात्रा के पिता सेंट मैरी स्कूल पारा के बिशप है। और मां स्कूल की प्रिंसिपल हैं। घटना के समय छात्रा घर में अकेली थी। घर पर काम करने वाली मेड ने जॉयस को फांसी के फंदे पर लटकता देख परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद उसको केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
स्कूल के कंपाउंड में रहता है परिवार
छात्रा के पिता ने बताया कि वो मैरी स्कूल पारा के बिशप है और मां स्कूल की प्रिंसिपल हैं। जिसके चलते पूरा परिवार स्कूल के कंपाउंड में ही रहता है। मंगलवार सुबह बेटी जॉयस अपने ऊपर के कमरे में स्कूल जाने के लिए तैयार होने की बात कह कर गई थी। लेकिन काफी टाइम बाद भी वह नीचे नहीं आई। नौकरानी ने ऊपर जाकर देखा तो शव लोहे की ग्रिल से फंदे से लटका था।
मां उसी स्कूल में है प्रिंसिपल
पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, घटना तब सामने आई जब पीड़िता की मां, जो उसी स्कूल में प्रिंसिपल हैं जहां उनकी बेटी पढ़ती थी, शाम को घर लौटीं और अपनी बेटी को बेहोश पाया। उन्होंने बताया कि मृत लड़की एक कुशल तैराक थी और विभिन्न खेलों में अच्छा कर रही थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं कि लड़की ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।"