Bihar Government: बिहार की नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में हुई पास, सीएम ने जंगलराज की दिलाई याद
बिहार विधानसभा में सोमवार 12 फरवरी को नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। मतदान से पहले ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। सत्ता पक्ष की मांग पर वोटिंग करवाई गई।
Bihar Government: बिहार विधानसभा में सोमवार 12 फरवरी को नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट (floor test) पास कर लिया है। मतदान से पहले ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। सत्ता पक्ष की मांग पर वोटिंग करवाई गई। जिसमें नीतीश के समर्थन में 129 वोट पड़े। जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।
आरजेडी विधायकों ने किया हंगामा
इससे पहले विश्वास प्रस्ताव (confidence in Motion) पर सदन में चर्चा हुई... इस दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री बोलने के लिए खड़े हुए तो आरजेडी विधायकों (RJD MLAs) ने जमकर हंगामा किया। इस पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुस्से में कहा कि लोग मुझे सुनना नहीं चाहते तो मतदान करवाइए। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने तेजस्वी के माता-पिता का जंगलराज याद दिलाया।
हम पुरानी जगह पर वापस आ गए- नीतीश
इंडिया गठबंधन (india alliance) को लेकर नीतीश ने कहा कि, हम सबको एकजुट कर रहे थे, उसमें कुछ नहीं हुआ। हमको पता चला कि कांग्रेस पार्टी डर रही है और इनके पिताजी भी उनके साथ थे। जिसके बाद अब हम अपनी पुरानी जगह पर वापस आ गए है। अब हम सब दिन के लिये वापस आ गए हैं। किसी का नुकसान नहीं करेंगे।
5 MLA सदन से गायब रहे, सबका हिसाब लूंगा- डिप्टी सीएम
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary) ने कहा कि मेरे जो 5 विधायक आज सदन की कार्यवाही से गायब रहे है। सबका हिसाब लूंगा। उन्होंने आगे कहा कि, आप मुझे लोकतंत्र सिखाएंगे। लोकतंत्र को आप ही लूट रहे हैं। हम सबका इलाज करेंगे। राज्य में सीबीआई (CBI) 1996 में आई थी। तब सरकार आपकी थी। केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी, तब आप जेल गए हैं। आप भ्रष्टाचारी हैं, ये आपकी ही पार्टी कह रही है।
कल से हम जनता के बीच में रहेंगे- तेजस्वी
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Former Deputy CM Tejashwi Yadav) ने सदन में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अब मोदी जी की गारंटी वाले बताएंगे क्या कि मुख्यमंत्री फिर पलटेंगे या नहीं? तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं खुश हूं कि कर्पूरी ठाकुरजी को भारत रत्न दिया गया है। बीजेपी ने भारत रत्न को डील बना दिया है। आप हमारे साथ आइए और हम आपको भारत रत्न देंगे। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले ही कह दिया कि, आज बोलने दीजिए, कल से हम जनता के बीच में रहेंगे। उनकी स्पीच के दौरान आरजेडी के विधायकों ने तेजस्वी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। सदन के बाहर हंगामा कर रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
अवध बिहारी चौधरी अध्यक्ष पद से हटाए गए
इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पास कर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) को हटा दिया गया। सदन में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े।