Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में पंजाब से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई, दो आरोपी गिरफ्तार
पंजाब से उत्तर प्रदेश के जरिए अन्य राज्यों में भेजी जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस और आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से पकड़ी गई है।
Muzaffarnagar News : पंजाब से उत्तर प्रदेश के जरिए अन्य राज्यों में भेजी जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना पुलिस और आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से पकड़ी गई है।
40 लाख की शराब पकड़ी
जब्त शराब की कीमत 40 लाख रुपए है। दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब ट्रक में भरकर ले जाई जा रही थी, जिसे खतौली तिराहे से जब्त किया गया। ट्रक से विभिन्न ब्रांड्स की 535 पेटी शराब बरामद की गई।
पंजाब के रहने वाले दोनों आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनी राणा और गुराशिष के रूप में हुई है। दोनों पंजाब के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे हरियाणा और पंजाब से अवैध शराब की तस्करी करके बिहार भेजते थे।
नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।