Arvind Kejriwal: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को भेजा समन, 17 फरवरी की दी तारीख

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा है। कोर्ट ने ये समन दिल्ली शराब नीति घोटाले में जांच कर रही ED की शिकायत पर भेजा है।

Arvind Kejriwal: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को भेजा समन, 17 फरवरी की दी तारीख

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा है। कोर्ट ने ये समन दिल्ली शराब नीति घोटाले में जांच कर रही ईडी की शिकायत पर भेजा है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 5 बार समन भेज चुकी है। लेकिन केजरीवाल ने इन सभी समन को राजनीति से प्रेरित बताया और ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

ईडी ने कोर्ट में की थी केजरीवाल की शिकायत

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 3 फरवरी को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कोर्ट ने आज सीएम केजरीवाल को समन भेजा है। कोर्ट ने केजरीवाल से 17 फरवरी को पेश होने को कहा है।

आतिशी ने भाजपा और मोदी पर बोला हमला

उधर, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी (Education Minister Atishi) ने कहा कि, भाजपा और मोदी अपने विरोधियों को खत्म करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा और मोदी के विरोधियों की लिस्ट में केजरीवाल नंबर एक पर हैं। 

ईडी ने केजरीवाल को 2 फरवरी को भेजा था 5वां समन

बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को 5वां समन 2 फरवरी को भेजा था। इससे पहले 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को भी केजरीवाल को समन भेजा जा चुका है। वहीं, शराब घोटाले में ही केजरीवाल के बाद नंबर दो पर रह चुके दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में हैं।

ईडी केजरीवाल के खिलाफ जारी कर सकती है वारंट

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री केजरीवाल (Chief Minister Kejriwal) के खिलाफ ईडी जमानती वारंट जारी कर सकती है। और अगर उसके बाद भी केजरीवाल पेश नहीं हुए तो धारा 45 के तहत ईडी गैर जमानती वारंट (non-bailable warrant) भी जारी कर सकती है।