Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से रवाना, कल सुबह पहुंचेंगी दिल्ली, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया भारत 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट में सवार हो गई है। भारतीय खिलाड़ियों की फ्लाइट में बैठे हुए तस्वीर सामने आ गई है।

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से रवाना, कल सुबह पहुंचेंगी दिल्ली, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

Indian Cricket Team: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने वाली टीम इंडिया 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस (barbados) में फंसी भारतीय टीम एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट (chartered flight) में सवार हो गई है। भारतीय खिलाड़ियों की फ्लाइट में बैठे हुए तस्वीर सामने आ गई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और शिवम दुबे (Shivam Dubey) समेत कई खिलाड़ियों ने फ्लाइट से ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर की है। 

गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एयर इंडिया की जिस स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से वापस भारत आ रही है उस फ्लाइट का नाम 'एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)' रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा, टीम इंडिया गुरुवार सुबह 6 बजे तक राजधानी दिल्ली पहुंच सकती है।

भारतीय टीम को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी

भारतीय क्रिकेट टीम के बारबाडोस के ब्रिजटाउन से सीधा राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यहां पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। हालांकि, पीएमओ की ओर से अभी इस कार्यक्रम की कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं बीसीसीआई की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

भारतीय टीम को 1 जुलाई को आना था वापस

दरअसल, भारतीय टीम को सोमवार 1 जुलाई को भारत वापस आना था। टीम को न्‍यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम बारबाडोस में आए तूफान के कारण वहां फंस गई। रिपोर्ट के मुताबिक, अटलांटिक में आए बेरिल तूफान (beryl storm) के कारण 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। कैटेगरी 4 का यह तूफान बारबाडोस (hurricane barbados) से लगभग 570 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में था और इसके कारण एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही रोक दी गई थी। 

टीम इंडिया ने दूसरी बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब

बता दें कि इंडियन टीम ने 29 जून को खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 17 साल बाद दोबारा चैंपियन बनी। इसके साथ ही भारत ने 11 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) के सूखे को खत्म किया है। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरा देश टीम की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर है। टीम की देश वापसी पर उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी की गई है।