World Cup 2023 Update: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसे ही नही बने चेज़ मास्टर

चेज़ करने के मामले में विराट कोहली ने विश्व के दिग्गज बल्लेबाज़ो को पछाड़ दिया है. विराट इस मामले में अब नंबर एक पर काबिज हो गए है।

World Cup 2023 Update: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसे ही नही बने चेज़ मास्टर

World Cup 2023 Update: टीम इंडिया (Team India) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज़ जीत के साथ के साथ किया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को विश्व कप के पांचवें मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की जीत में चेज़ मास्टर (Chase Master Virat) विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने अहम भूमिकाएं निभाई. कोहली ने 85 रनों की पारी खेली तो वहीं केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली.

विराट कोहली ने इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. चेज़ (Chase) करते हुए विराट ने दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का भी  रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली ने जीते हुए मुकाबलों में टारगेट चेज़ (Target Chase) करते हुए भारत के लिए वनडे मैचों (One Day Matches) में सबसे ज्यादा रन अपने नाम कर लिए हैं.

टॉप पर पहुंचे विराट
रन चेज़ करने को लेकर विराट कोहली ओवर ऑल लिस्ट (Over All List) में टॉप पर पहुंच गए हैं. इस मामले में विराट कोहली ने अब तक कुल 5517 रन बना लिए हैं जबकि पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 5490 रन बनाए हैं. यह रिकॉर्ड पहले सचिन के नाम पर दर्ज था जिसको विराट ने तोड़ दिया. इस लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 4186 रन बनाए हैं. वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captai Rohit Sharma) चौथे नंबर पर हैं, रोहित ने 3983 रन बनाए हैं. 

सिर्फ सचिन से पीछे विराट

विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल सचिन तेंदुलकर ही आगे हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों में 2278 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 27 मैचों में 1115 रन बनाए हैं. कोहली ने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. यह आंकड़ा सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों का हैं.
 

विश्व के हिसाब से ओवर ऑल लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) दूसरे नंबर पर हैं. रिकी पोंटिंग ने 1743 रन बनाए हैं. पोंटिंग ने 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.