Wasim Wakar: वसीम अकरम ने ही निकाल दी बाबर के महानता की हवा, कोहली के लिए किया बड़ा दावा !

क्रिकेट में अक्सर दो समकालीन खिलाड़ियों के बीच एक रेस देखने को मिलती है। वो इस होती है सबसे बेहतर होने की। और ये रेस ये खिलाड़ी शुरू करें या ना करे, फैंस इसे जरूर शुरू कर देते है। ऐसी ही एक बहस विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर है।

Wasim Wakar: वसीम अकरम ने ही निकाल दी बाबर के महानता की हवा, कोहली के लिए किया बड़ा दावा !

Wasim Wakar: क्रिकेट में अक्सर दो समकालीन खिलाड़ियों के बीच एक रेस देखने को मिलती है। वो इस होती है सबसे बेहतर होने की। और ये रेस ये खिलाड़ी शुरू करें या ना करे, फैंस इसे जरूर शुरू कर देते है। ऐसी ही एक बहस विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच अक्सर विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर चर्चा होती रहती है कि कौन सा बल्लेबाज एक दूसरे से बेहतर है। दोनों देशों के फैंस के बीच यह टकराव तब और बढ़ जाती है जब दोनों टीमें आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में आमने सामने होती हैं। और ये बहस काफी लंबे समय से चल रही है। पाकिस्तानी मानते हैं की बाबर आजम कोहली से बेहतर है जबकि बाकी की दुनिया और क्रिकेट के दिग्गज इस मामले में कोहली के पक्ष में खड़े दिखते हैं। इस फेहरिस्त में कई पाकिस्तानी दिग्गज भी शामिल हैं।  अब एक और पाकिस्तानी दिग्गज जो सर्वकालिक महान हैं, इस बाबत जब उनसे भी पूछा गया तो उन्होंने भी कोहली के पक्ष में ही अपनी बात रखी।

विराट तक पहुंचे में बाबर को अभी लगेगा समय

पाकिस्तानी फैंस को एक दिक्कत है वो जब भी विश्व के किसी बेहतर बल्लेबाज को देखते है तो उससे अपने खिलाड़ियों को तुलना करने लगते है। और अगर वो बेहतर खिलाड़ी भारत का हो तो फिर पाकिस्तानी अपने खिलाड़ी को बेहतर बताने लगते है। भले ही वो खिलाड़ी सिर्फ पर्सनल रिकॉर्ड के लिए ही क्यों ना खेलता हो। यही हाल बाबर आजम को लेकर भी है। भले ही बाबर हर बड़े टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हों लेकिन पाकिस्तानी फैंस उसे कोहली से बेहतर मानते है। लेकिन अब उन्हीं फैंस को जवाब दिया है दिग्गज वसीम अकरम ने। दोनों देशों के फैंस के बीच हमेशा विवाद की वजह रहने वाले इस मुद्दे पर स्विंग के सुलतान ने बड़ा बयान देते हुए कोहली को बेहतर बताया है। अकरम का कहना है कि विराट कोहली, बाबर आजम से बेहतर बल्लेबाज है। एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए अकरम ने कहा कि कोहली खुद को महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल कर चुके हैं जबकि बाबर आजम को अभी वहां तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना है। अकरम के अनुसार बाबर भी सही रास्ते पर चल रहे हैं लेकिन विराट कोहली पहले ही इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा चुके हैं।

बड़े मौकों पर बाबर रहे हैं फिसड्डी

वसीम अकरम के विराट कोहली को बाबर से बेहतर बताने के पीछे की वजहें भी वाजिब ही हैं। रिकॉर्ड बुक को अगर उठा कर देखेंगे तो इसका साफ अंतर पता चलेगा। विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 533 मुकाबले खेले हैं। जिसमे उनके बल्ले ने 591 पारियों में 26,942 रन उगले हैं। जिसमे 7 दोहरा शतक, 80 शतक और 140 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि अगर बात बाबर आजम की करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 294 इंटरनेशनल मैच खेले है जिनकी 328 पारियों में 13,836 रन उनके बल्ले से निकले हैं। जबकि बाबर के नाम 31 शतक और 94 अर्धशतक दर्ज हैं। अब ये आंकड़े खुद ब खुद गवाही दे रहे हैं की आखिर इन दोनो में महान कौन है। खैर, एक और बात है जो विराट कोहली को बाबर से ऊपर रखती है। बाबर अक्सर बड़े मौकों पर चूक जाते हैं और यही वजह है कि उनके फैंस ही उन्हें जिम्बाबर के नाम से चिढ़ाते हैं। जबकि कोहली ने कई बार खुद को बड़े मौकों पर साबित किया है। टी 20 विश्वकप के फाइनल में भी कोहली अकेले एक चोर संभाले रहे और भारत को विश्व चैंपियन बनाया।