Manu Bhaker : पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खुला, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता
पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। मनु ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनु ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
Manu Bhaker : पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) के दूसरे दिन भारतीय शूटर (Olymics 2024 Shooting) मनु भाकर (Shooter Manu Bhaker) ने इतिहास रच दिया है। मनु ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनु ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल जीता ब्रॉन्ज
मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे। फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए।
टोक्यो ओलंपिक में पिस्टल खराब होने से फाइनल रेस हुई थी बाहर
2021 के टोक्यो ओलंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी जिसकी वजह से 20 मिनट तक वे निशाना नहीं लगा पाईं। पिस्टल ठीक होने पर मनु ने सिर्फ 14 शॉट लगाए थे और फाइनल की रेस से बाहर हो गईं थीं।