Lemon Peel use for Dandruff: नींबू के छिलकें को देती है फेंक, तो एक बार जान ले ये उपाय!
जब कभी भी आप नींबू का रस निकालती है तो उसके बाद उसके छिलकों का क्या करती हैं। आमतौर लोग पर उसे फेंक देते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि यह छिलका बहुत काम का होता है। आप इस छिलके की मदद से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
Lemon Peel use for Dandruff: हर चीज को देखभाल की जरुरत होती है। फिर चाहें वो स्किन हो या बाल। जिस तरह हम अपनी स्किन की केयर करते है वैसे ही हमें अपने बालों की भी देखभाल करनी चाहिए। देखा जायें तो बहुत से लोग बालों की भी केयर करते है लेकिन कहीं न कहीं वो कुछ ऐसी गलतियां कर देते है जिससे उनके बाल खराब हो जाते है, डैमेज हो जाते है या उनमें डैंड्रफ हो जाता है। लोग इसे सही करने के लिए बालों को 2 बार वॉश करते है लेकिन बालों से डैंड्रफ खत्म करने के लिए हफ्ते में दो बार शैंपू करना ही काफी नहीं है। इसके अलावा भी आपको कुछ ऐसी चीजें करनी चाहिए जिससे डैंड्रफ होने की सारी संभावनाएं खत्म हो जाएं।
नींबू का छिलका
जब कभी भी आप नींबू का रस निकालती है तो उसके बाद उसके छिलकों का क्या करती हैं। आमतौर लोग पर उसे फेंक देते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि यह छिलका बहुत काम का होता है। आप इस छिलके की मदद से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। तो चलिए आज हम बतातें है कि आप नींबू के छिलकों से इस गंभीर समस्या से कैसे निजात पा सकते है।
नींबू का जेल बनाने की सामग्री
सबसे पहले आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी, जैसे- 10 से 15 नींबू के छिलके, 1 गिलास पानी , 1 विटामिन-ई कैप्सूल , 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल इन सब को एकत्रित कर लें।
विधि
सारी सामग्री को एक साथ इक्ट्ठा कर लें। इसके बाद नींबू के छिलकों को एक बर्तन में निकाल लें और उसमें पानी डाल दें। अब इसे अच्छे से खौला लें। इसे तबतक उबालें जब तक पानी आधा न हो जायें और नींबू का छिलका गल न जायें। जब ये पूरी तरह गल जायें तो इसे ठंड़ा होने के लिए रख दें। अब इसमें विटामिन - ई के कैप्शूल डालें और साथ ही एक चम्मच भर कर गुलाब जल। इसे अच्छे से मिक्स कर लें। और आपका जेल तैयार है। इसे बाल धुलने से 1 घंटे पहले अच्छे से बालों में लगायें और फिर बाल धुल लें। 1 महीने इसका इस्तेमाल करें, इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।