Hair Removal Tips: अनचाहे बालों से है परेशान तो इस तरह से पाये छुटकारा !

फेशियल हेयर क्लीन करने के लिए आजकल इतने तरीके हैं, कि कोई भी सही तरीका चुनने में कंफ्यूजन हो जाती है। तो अगर आप भी टीनएजर है और आपको नही समझ आ रहा है कि कैसे इस चीज से छुटकारा पाये तो आज हम आपको बतायेंगें की आप अपने चेहरे के अनवांटेड बालों को कैसे हटा सकते है।

Hair Removal Tips: अनचाहे बालों से है परेशान तो इस तरह से पाये छुटकारा !

Hair Removal Tips: इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम सब अपने शरीर की या उससे जुड़ी किसी भी तरह की छोटी छोटी चीजों कि देखभाल नहीं कर पाते है। ऐसे में एक सबसे मेजर है, चेहरे के अनचाहे बाल। जिससे ज्यादातर महिलाएं ही परेशान रहती है। चेहरे के बाल खूबसूरती कम करने का कारण बन जाते हैं। आपके फेस पर ज्यादा बाल होने के कारण स्किन डार्क भी नजर आने लगती है। वहीं इसके कारण त्वचा की क्लींजिंग करना भी मुश्किल हो जाता है, इसलिए जरूरी है फेशियल हेयर को साफ किया जाए। फेशियल हेयर क्लीन करने के लिए आजकल इतने तरीके हैं, कि कोई भी सही तरीका चुनने में कंफ्यूज हो सकता है। आज हम आपको बतायेंगें की कैसे और किन तरीके से आप अपने चेहरे के अनवांटेड बालों को हटा सकते है।

वैक्सिंग  

वैक्सिंग के लिए चेहरे पर गर्म जेल लगाकर बालों को स्ट्रिप्स की मदद से खींचा जाता है। वैक्सिंग (waxing) करने से स्किन को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है। साथ ही अगर वैक्स सही तरीके से न किया जाये तो इससे एक्ने और स्किन एलर्जी भी हो सकती है। वही वैक्स के दौरान ज्यादा खींचने के कारण स्किन भी ढ़ीली हो जाती है।  

हेयर रिमूवल क्रीम 

बालो को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम (hair removal cream) भी इस्तेमाल की जाती है। इसे स्किन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके बाद स्पैचुला की हेल्प से बालों को हटाया जाता है। ये हाथ-पैरों पर काम तो करता है, लेकिन कई लोग इसे चेहरे पर यूज करते है जोकि नुकसानदायक हो सकता है। हेयर रिमूवल क्रीम में कई केमिकल्स यूज किये जाते हैं, जो स्किन पर इरिटेशन और डार्क स्पॉट्स को पैदा कर सकते है। 

थ्रेडिंग से हो सकती है स्किन इरिटेट

आजकल कई लोग फेशियल हेयर हटाने के लिए थ्रेडिंग (threading)करते हैं। इससे हेयर रिमूव तो होते हैं, लेकिन गालों पर थ्रेडिंग करने से स्किन इरिटेट भी हो सकती है, इसके कारण त्वचा पर रैशेज भी हो सकते हैं। और इतना ही नहीं छोटे छोटे बम्प्स भी स्किन पर आ जाते है।   

ट्रिमिंग और शेविंग

फेस की स्किन के लिए ट्रिमिंग (trimming) और शेविंग (shaving) करना सही है। लेकिन इसके लिए छोटे रेजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही आप फेशियल ट्रिमर भी यूज कर सकते हैं। शेविंग के लिए सबसे पहले फेस पर जेल लगाए फिर हल्के हाथ से और किसी अच्छे ब्रांडेड रेजर से शेव करें। फेस की स्किन सेंसटिव होती है, जिससे कट या रैशस होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। आखरी में आईस या किसी शीट मास्क से फेस को हाईड्रेट भी कर सकते है।  

लेजर हेयर रिमूवल 

काफी लोग आजकल लेसर ट्रीटमेंट (laser hair removal) करवा रहें है। सेलेब्रिटिज से लेकर इंफुलेसर तक सब लोग इस बारे में बात करते है। अगर आपके फेशियल हेयर की ग्रोथ काफी ज्यादा है, तो आप लेजर हेयर रिडक्शन करवा सकते हैं। इस तरीके को आप महीने में 2 बार करवा सकते हैं।  

तो अगर आप भी अनचाहे बालों से परेशान है और आपको भी समझ नही आ रहा कि किस तरह इस चीज से छुटकारा पाया जाये तो ये आसान टिप्स से आसानी से इन्हें हटा सकते है। 

नोट- बालो को रिमूव करने के लिए कोई भी तरीका अपनाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरुर करें।