Former PM Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पंजाब के वोटर्स को लिखा लेटर, पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना

1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होना है। 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिसमें पंजाब की 13 सीटें भी शामिल हैं। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज 30 मई को पंजाब के मतदाताओं को एक पत्र लिखा है। तीन पेज के लेटर में मनमोहन सिंह ने कांग्रेस को वोट देने की अपील की है।

Former PM Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पंजाब के वोटर्स को लिखा लेटर, पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना

Former PM Manmohan Singh: 1 जून को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अंतिम चरण का मतदान होना है। 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिसमें पंजाब (Punjab) की 13 सीटें भी शामिल हैं। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) ने आज 30 मई को पंजाब के मतदाताओं को एक पत्र लिखा है। तीन पेज के लेटर में मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने कांग्रेस (Congress) को वोट देने की अपील की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आलोचना भी की है।

पीएम मोदी ने हेट स्पीच का सबसे घिनौना तरीका अपनाया-  पूर्व पीएम

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि, पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान हेट स्पीच यानी नफरत फैलाने वाला भाषण का सबसे घिनौना तरीका अपनाया है। उन्होंने आगे कहा कि, इतिहास में आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने समाज के एक विशेष वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ऐसे घिनौने और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया हैं। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा और गंभीरता को कम करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।

‘नफरत पैदा करने का कॉपीराइट केवल बीजेपी के पास है’ 

मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने अपने पत्र में आगे लिखा कि पिछले दस वर्षों में बीजेपी सरकार ने पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कुछ गलत बयानों के लिए मोदी ने मुझे भी जिम्मेदार ठहराया है। मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे समुदाय से अलग करने की कोशिश नहीं की। यह करने का कॉपीराइट केवल भाजपा के पास है।

सिर्फ कांग्रेस ही पंजाब का प्रगतिशील भविष्य तय कर सकती है- मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा- मैं पंजाब के सभी मतदाताओं से विकास के लिए वोट करने की अपील करता हूं। सिर्फ कांग्रेस ही पंजाब का प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है, जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की जाएगी। अपने संविधान और लोकतंत्र को निरंकुश सरकार से बचाने का हमारे पास यह आखिरी मौका है।

पत्र के अंत में लिखा इकबाल का शेयर

पूर्व प्रधानमंत्री ने अंत में शायर अल्लामा इकबाल (Poet Allama Iqbal) का एक फेमश शेर लिखते हुए अपने लेटर को खत्म किया। उन्होंने लिखा- फिर उठी आखिर सदा तौहीद की पंजाब से, मर्द-ए-कामिल ने जगाया हिंद को फिर ख्वाब से।