Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारे में हलचल तेज, अक्षय और युवराज पर दांव खेलेगी बीजेपी

लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में सियासी गलियारों में हलचल तेज है। एक तरफ जहां नेता दल बदल रहे हैं वहीं पार्टियां नए चेहरों को उम्मीदवार बनाने की कोशिश में लगी हुईं है।

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारे में हलचल तेज, अक्षय और युवराज पर दांव खेलेगी बीजेपी

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अब कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में सियासी गलियारों में हलचल तेज है। एक तरफ जहां नेता दल बदल रहे हैं वहीं पार्टियां नए चेहरों को उम्मीदवार बनाने की कोशिश में लगी हुईं है। इसी कड़ी में कुछ बॉलिवुड स्टार के साथ पूर्व खिलाड़ियों का नाम सुर्खियों में हैं। जिसमें खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम चर्चा में है। कहा जा रहा है भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को चुनावी मैदान में उतार सकती है। इन दोनों हस्तियों के बीजेपी (BJP) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इन खबरों के बीच पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) की राजनीति से सन्यास की खबर ने सबको चौका दिया है। 

पंजाब या दिल्ली अक्षय कुमार कहां से लड़ेंगे चुनाव?

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्‍य रखा है। इसे लेकर बीजेपी ने 100 उम्मीदवारो के नाम भी लगभग तय कर लिये है। जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम होने की भी खबर है। कहा जा रहा है कि बीजेपी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (actor akshay kumar) को पंजाब से अपना कैंडिडेट बना सकती है। इससे पहले दावा किया गया था कि बीजेपी अक्षय कुमार (actor akshay kumar) को दिल्ली की चांदनी चौक सीट (Chandni Chowk seat of Delhi) से अपना उम्मीदवार बना सकती है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अक्षय कुमार को चंडीगढ़ या दिल्ली की चांदनी चौक सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. बता दें कि अक्षय कुमार का शुरू से बीजेपी की तरफ काफी झुकाव रहा है। वो सरकार की विभिन्न योजनाओं का खुलकर समर्थन करते हैं। इस के साथ ही बीजेपी के कई नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के साथ भी उनके अच्छे रिश्ते हैं। 

युवराज सिंह ने खबरों को बताया अफवाह

वहीं, बीजेपी की लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Former cricketer Yuvraj Singh) का है। लोकसभा चुनाव में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम भी खूब चर्चा में है। कहा जा रहा है कि, बीजेपी युवराज सिंह (BJP Yuvraj Singh) को पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट (Gurdaspur Lok Sabha seat) से चुनावी मैदान में उतार सकती है। हालांकि इस खबर का ऑलरांउडर युवराज सिंह (all-rounder yuvraj singh) ने खुद खंडन कर दिया है। युवराज ने लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों को महज एक अफवाह बताया है। युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि- उनका जुनून अपने ‘यू वी कैन’ के जरिए लोगों की मदद करने में है। जिसे वह अपने फाउंडेशन यू वी कैन के जरिए जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल राजनीति में उतरने का उनका कोई इरादा नहीं है। मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।

ये भी पढ़ें-Gautam Gambhir Quits BJP: लोकसभी चुनाव से पहले गौतम गंभीर का बड़ा ऐलान, राजनीति से लेंगे सन्यास

गौतम गंभीर ने इस्तीफा देकर सभी को चौकाया

उधर, पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वो आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नहीं लड़ेंगे। इसको लेकर उन्होंने बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक चिट्ठी लिखी है। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धन्यवाद कहा है। राजनीति से संन्यास का ऐलान करते हुए गौतम गंभीर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट की- उन्होंने लिखा कि, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (President JP Nadda) जी से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है। ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। जय हिंद।'