Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बिना जांच पड़ताल के वैक्सीन लगवाई

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना से एक दिन पहले आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। लोकसभा चुनाव के मतदान पूरे होने के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए।

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बिना जांच पड़ताल के वैक्सीन लगवाई

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मतगणना (counting of votes) से एक दिन पहले आज लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की। लोकसभा चुनाव के मतदान पूरे होने के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Former CM Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक रूप से भाजपा (BJP) ने देश का सौहार्द बिगाड़ा है। बीजेपी ने पेपर लीक करवाए और महिलाओं पर अपराध हुए। पिछड़ों और दलितों के साथ अत्याचार हुआ। नोटबंदी (demonetization) के कारण छोटे कारोबार बर्बाद हो गए। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्टोरल बांड (electoral bond) जैसा घोटाला हुआ और बिना जांच पड़ताल के वैक्सीन (vaccine) लगवाई गई।  

लोगों ने लोकतंत्र बचाने के लिए मतदान किया- अखिलेश यादव

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि चुनाव के दौरान हम और आप जनता के बीच थे। लोगों ने लोकतंत्र बचाने के लिए अपना मतदान किया। इस बीच कहीं भी ऐसा देखने को नहीं मिला कि बीजेपी के समर्थन में लोग आए। उनके सारे टेंट और मैदान खाली थे। एग्जिट पोल (exit poll) करने वाली संस्थाएं बीजेपी के लिए बूथ मैनेजमेंट का भी काम करती है। चुनाव के चलते वह माहौल बना रहे हैं और विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस बार जनता तैयार है। 

लोकतंत्र की भावना का अपमान किया- अखिलेश

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, लोकतंत्र की भावना का अपमान किया है। चुनावी घपले को जारी रखने की साजिश रची गई है। अग्निवीर (Agniveer) जैसी योजना लाकर बीजेपी ने युवाओं का भविष्य बरबाद किया। जनता इस बार गांधी जी को याद करते हुए करो या मरो के लिए आंदोलित हो चुकी है। देश की जनता बलिदान करने के लिए तैयार है। इस बार जनता नकारात्मक ताकतों से आजाद होने जा रही है। देश के युवाओं ने सिर पर कफन बांध लिया है। 

बीजेपी ने अपने समर्थकों को हिंसक बनाया- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, बीजेपी ने अपने समर्थकों को हिंसक बना दिया है। बीजेपी सरकार ने ऐसे लोगों को मंत्री पद दिया है, जिन्होंने किसानों की हत्या की। महिलाओं के शोषण के लिए ये दोषी हैं। कोर्ट में अपने लोग लगा रखे हैं। इन्होंने देश कानून तक को गंदा कर दिया। नौकरशाही में धांधली की। योजना आयोग खत्म किया। ईडी और सीबीआई को सरकार बचाने के लिए इस्तेमाल किया। लोगों को झूठे आंकड़े दिखाए। ये चंदे तक का पैसे खा गए और हिसाब देने से भी मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के अपराध पर पर्दा डाला। हाथरस, कानपुर देहात कांड, जहां मां बेटियों को मार डाला। बीजेपी ने लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया। 

किसी भी तरह की साजिश रच सकती है बीजेपी- अखिलेश

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि इलेक्शन कमीशन नियमों का पालन करेगा। जब बीजेपी हार की ओर जाएगी। तब उनकी कोशिश होगी कि एजेंटों को भी दबाएं। इसके लिए बीजेपी किसी भी तरह की साजिश रच सकती है। एग्जिट पोल अलग-अलग आकड़े जारी कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि, पतंग जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है, उसका पतन भी उतना ही बड़ा होता है। 

एग्जिट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम- अखिलेश यादव

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि, एग्जिट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम हैं। एग्जिट पोल में 300 पार इसलिए दिखाया गया, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके। इस पोल को आधार बनाकर बीजेपी वाले सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं। वहीं भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई साफ तौर पर बयान कर रहे हैं।