Haryana elections 2024:मायावती की इस रणनीति से कांग्रेस-बीजेपी को होगा बड़ा नुकसान

हरियाणा चुनाव में इस बार  बसपा सुप्रीमो खुद कमान संभाले हुए हैं। बसपा ने इनेलो के साथ गठबंधन किया है और मायावती हरियाणा में जाकर जनसभा में लोगों से अपने और गठबंधन के प्रत्याशियों से वोट की अपील कर रही हैं।

Haryana elections 2024:मायावती की इस रणनीति से कांग्रेस-बीजेपी को होगा बड़ा नुकसान

Haryana elections 2024: हरियाणा चुनाव में इस बार  बसपा सुप्रीमो खुद कमान संभाले हुए हैं। बसपा ने इनेलो के साथ गठबंधन किया है और मायावती हरियाणा में जाकर जनसभा में लोगों से अपने और गठबंधन के प्रत्याशियों से वोट की अपील कर रही हैं। बता दें कि हरियाणा विधानसभा में ज्यादा समय नहीं बचा है वहीं सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणा पत्र लेकर जनता से वादे करने में लगी हुई है। 

मायावती ने रैली में जमकर जुबानी तीर छोड़े

माना जा रहा था कि कांग्रेस-भाजपा की सीधी लड़ाई होगी, लेकिन निर्दलीय और छोटे दलों के आ जाने से कांग्रेस के वोटों में विभाजन देखने को मिल सकता है। हरियाणा चुनाव में इस बार मायावती की नेतृत्व वाली बसपानाराज दलित और जाट वोटों को समेटने में लगी है, जिसे देख कर लग रहा है कि कांग्रेस को कई सीटों पर नुकसान हो सकता है। हरियाणा के असंध में रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने जमकर जुबानी तीर छोड़े। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए मायावती ने आरक्षण का मुद्दा उठाया और कहा कि समय आने पर कांग्रेस आरक्षण खत्म कर देगी। 

किसानों को लेकर बोली मायावती

इसके अलावा मायावती ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार काफी बढ़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी ने 4 बार सरकार बनाई है। इस कार्यकाल में अपने सिद्धांतों पर चलकर सर्व समाज का पूरा ख्याल रखा है, लेकिन हमने प्राथमिकता के आधार पर दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों का विकास किया है।मायावती ने कहा- पूरे देश में मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों की हालत अच्छी नहीं है। इनके अलावा हरियाणा प्रदेश सहित सर्व समाज में से गरीब, मजदूर, किसान, कर्मचारी, छोटा व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर काफी दुखी है। किसान तो इन सरकारों के द्वारा बहुत दुखी है।