BSP 8 List of Candidates: बसपा ने प्रत्याशियों की 8वीं लिस्ट की जारी, तीन प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की 8वीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। अंबेडकरनगर से कमर हयात अंसारी, बहराइच से बृजेश सोनकर, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद और को टिकट दिया है।

BSP 8 List of Candidates: बसपा ने प्रत्याशियों की 8वीं लिस्ट की जारी, तीन प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

BSP 8 List of Candidates: बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की 8वीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पार्टी ने तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। अंबेडकरनगर से कमर हयात अंसारी, बहराइच से बृजेश सोनकर, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद और को टिकट दिया है।

कल है दूसरे चरण के चुनाव

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है। कल दूसरे चरण में वोटिंग है। जिसके चलते प्रत्याशी लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल मेरठ में मशहूर गुप्ताजी की कुटिया में पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को चाय बनाकर पिलाई।वहीं दूसरी ओर बॉलावुड एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी भी वोटिंग से एक दिन पहले बांके बिहारी की शरण में पहुंचीं। यहां उन्होंने अपने भाई जगन्नाथ और भाभी के साथ बांके बिहारी के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया साथ ही उन्होंने देहरी पर इत्र भी लगाया।साथ ही पीएम मोदी की जनसभा से पहले आगरा की मेयर हेमलता दिवाकर ने मंच से राम भजन गाया।

मेरठ में विपक्ष पर जमकर बरसी थी मायावती 

मायावती ने विपक्ष पर साधा निशाना

बीती 23 अप्रैल को मायावती मेरठ मे जनसभा कर रही थी इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई और इस सरकार के झूठ और जुमलेबाजी के प्रलोभन भरे, हवाई दावे में जनता नहीं आई तो सरकार बसपा की बनेगी। कहा कि अभी तक इस सरकार ने अपने दावों को पूरा नहीं किया है। इस सरकार ने केवल पूंजीपतियों और धन्नासेठों को ही मालामाल बनाया है। मायावती ने कहा कि एनडीए की हालत बहुत अच्छी नहीं हैं। इस देश में मुस्लिम और अन्य धर्म के लोगों की हालत काफी खराब है।

यह भी पढ़ें- https://dailyline.in/Mayawati-targeted-the-opposition-in-the-election-rally-in-Meerut-said-the-government-did-not-fulfill-its-claims