PM Modi: पीएम मोदी ने भोजपुरी में किया संवाद, कहा- ‘काशी के लोगन हमार दिल में बसे ल’

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोटिंग है। आज शाम चुनाव प्रचार का आखिरी दौर भी थम जाएगा। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मतदाताओं से आज 30 मई को भोजपुरी में संवाद किया। उन्होंने अपना पूरा भाषण भोजपुरी में दिया और बीजेपी सरकार के दस साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया।

PM Modi: पीएम मोदी ने भोजपुरी में किया संवाद, कहा- ‘काशी के लोगन हमार दिल में बसे ल’

PM Modi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोटिंग है। आज शाम चुनाव प्रचार (Election Campaign) का आखिरी दौर भी थम जाएगा। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के मतदाताओं से आज 30 मई को भोजपुरी (Bhojpuri) में संवाद किया। उन्होंने अपना पूरा भाषण भोजपुरी में दिया और बीजेपी सरकार (BJP government) के दस साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने पहले नामांकन से लेकर तीसरे नामांकन तक की चर्चा की। इसके साथ ही नामांकन में शामिल जुलूस के उत्साह को बूथ पर दिखाने की बात कही। पीएम मोदी ने वाराणसी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से खास आग्रह किया।

पीएम मोदी भोजुपरी में काशी की जनता से ये कहा

पीएम मोदी ने भोजपुरी में कहा कि, हम के बनारस की रोड के विकास हर कुछ सबे दे ले बानी। काशी पिछले 10 साल में युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गई है। यहां बनारस डेरी है, यहां वो सब कुछ है जो होना चाहिए। काशी के लाखों लोगन के मोतियाबिंद के विकास होत है। हर महिला और किसान को कई शक्ति मिली है। काशी के लोगों को एक जून को नया रिकॉर्ड बनाना है। बीते दिनों से हर योजना में काशी को प्राथमिकता मिली है। हमके याद है हमरे नामाकंन के दिन युवा पीढ़ी कैसे एक अलग उत्साह में रहल। हमार यही आग्रह है कि यही जोश, उमंग हमेशा दिखे।