Mamata On Lok Sabha Elections: बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी ममता , कांग्रेस ने ठुकराया सीट शेयरिंग का प्रस्ताव

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान किया है। ममता ने कहा कि कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर मेरे प्रस्ताव को ठुखरा दिया है। बंगाल में हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।

Mamata On Lok Sabha Elections: बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी ममता , कांग्रेस ने ठुकराया सीट शेयरिंग का प्रस्ताव

Mamata On Lok Sabha Elections: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) अकेले लड़ने का एलान किया है। ममता ने कहा कि कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सीट (Lok Sabha seat in West Bengal) शेयरिंग को लेकर मेरे प्रस्ताव को ठुखरा दिया है। बंगाल में हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैने पहले भी बंगाल मे अकेले लड़ने की बात कही थी।

मेरी कांग्रेस से कोई बात नहीं हुई

सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी कांग्रेस से कोई बात नहीं हुई है। इस बात की मुझे बिल्कुल कोई चिंता नहीं कि देश में क्या होगा, हम एक सेक्युलर पार्टी हैं और बंगाल में हम अपने दम पर भाजपा को हराने का मादा रखते हैं। मैं अभी भी  I.N.D.I.A अलायंस का हिस्सा हूं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है, लेकिन हमें इसके बारे में बताया तक नहीं गया है।

TMC के पास BJP से चुनाव में मुकाबला करने की ताकत

दो दिन पहले बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष (Trinamool Congress President) ममता ने कहा था कि TMC के पास BJP से चुनाव में मुकाबला करने की ताकत भी है और जनाधार भी है। लेकिन कुछ लोग सीट शेयरिंग पर हमारी बात सुनना नहीं चाहते हैं। अगर कांग्रस भाजपा से नहीं लड़ना चाहती है तो न लड़े। कम से कम हमें 2 सीटें दे दें।

कांग्रेस को चाहिए 10-12 सीटों

खबरों के मुताबिक, बंगाल में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए 10 से 12 सीटों की मांग कर रही है, जबकि TMC केवल दो सीटें देने पर अड़ी है। ये वो सीटें हैं जिन्हें कांग्रेस ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीता था। TMC, कांग्रेस और बंगाल की लेफ्ट पार्टियां भी I.N.D.I.A का हिस्सा हैं।